महासमुन्द

सर्वोच्च अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों ने सीईओ की मुलाकात
20-May-2022 3:46 PM
सर्वोच्च अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों ने सीईओ की मुलाकात

कहा-बच्चों की दृढ़ इच्छा शक्ति, अभिभावकों-शिक्षकों की मेहनत सराहनीय  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 20 मई।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस आलोक से कल जिला कार्यालय के सभाकक्ष में हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में सर्वोच्च अंक हासिल करने वाले जिले के मेधावी विद्यार्थियों ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने सभी आठ मेधावी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों, शिक्षकों एवं प्राचार्यों से परिचय प्राप्त किया।     

उन्होंने कहा कि बच्चों की दृढ़ इच्छा शक्ति एवं उनके अभिभावकों एवं शिक्षकों की मेहनतए लगन से बच्चों ने जो मुकाम हासिल की है, वह बहुत सराहनीय है। शिक्षक एवं पालक हमेशा यहीं चाहते हैं कि बच्चे सफलता के उच्च शिखर पर हमेशा पहुंचे। इससे उन्हें आत्मिक संतुष्टि होती है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को हमेशा लगन के साथ आगे बढ़ते रहना चाहिए। आलोक ने सभी विद्यार्थियों को पुष्प गुच्छ एवं मोमेंटो प्रदान कर उनका उत्साह बढ़ाया।

उल्लेखनीय है कि कोविड 19 के कारण प्रदेश के अधिकांश स्कूल बंद थे। लेकिन जिला प्रशासन के सहयोग से शिक्षकों ने बच्चों के अध्ययन प्रभावित न हो इसे ध्यान में रखकर जिले में ऑनलाईन कक्षाएं, कोचिंग, तुंहर दुआर, मोहल्ला क्लास संचालित कर अध्ययन कराया। जिसका बेहतर परिणाम बोर्ड परीक्षाओं में आया है। इस वर्ष बोर्ड परीक्षा के परिणाम विगत 10 वर्षों से भी अधिक रहा है। जिसके फलस्वरूप कक्षा 12 वीं में 83.97 प्रतिशत विद्यार्थी तथा कक्षा 10 वीं के 76.01 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हंै। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी एस चंद्रसेन, सहायक संचालक हिमांशु भारतीय सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news