कोरिया

सट्टा-पट्टी काटते 8 रंगे हाथ पकड़ाए
20-May-2022 3:48 PM
सट्टा-पट्टी काटते 8 रंगे हाथ पकड़ाए

मनेन्द्रगढ़, 20 मई। स्थानीय पुलिस ने सट्टा पट्टी काटते एक युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार कर उसके खिलाफ 4क सट्टा एक्ट सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत् कार्रवाई की है।
शहर सहित आसपास कोयलांचल क्षेत्र में जब सट्टा का अवैध कारोबार अपनी सारी हदें लांघ गया तब कहीं जाकर नींद से जागी पुलिस के द्वारा इस पर लगाम लगाने की कोशिश की जा रही है। 18 मई को टाउन पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति विनय लॉज के पास सट्टा पट्टी काट रहा है। सूचना पर तत्काल घटना स्थल में जाकर घेराबंदी कर रेड कार्रवाई कर चैनपुर वार्ड क्र. 7 शंकर मंदिर के पास निवासी आरोपी 24 वर्षीय शिवांस सोनी पिता मूलचंद्र के पास से नगदी रकम 490 रूपए डॉटपेन तथा सट्टा पट्टी लिखा हुआ कागज का टुकड़ा जब्त किया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 4क सट्टा एक्ट (सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1867) कायम कर उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार पिछले 1 सप्ताह में अवैध सट्टा पट्टी काटने वाले 8 आरोपियों के ऊपर कार्रवाई की गई है।

कुल 8 आरोपियों से सट्टा पट्टी एवं नगदी रकम 6 हजार 430 रूपए जब्त किए गए हैं। पुलिस द्वारा अवैध कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई किए जाने की भी बात कही जा रही है। सट्टा के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई सराहनीय है, लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि पिछले 1 सप्ताह में पुलिस पट्टी काटते चंद सटोरियों तक ही पहुंच सकी है। इस अवैध कारोबार का प्रमुख खाईवाल यूं तो पुलिस की नाक के नीचे है, लेकिन पकड़ से अभी भी कोसों दूर है।
शहर सहित आसपास कोयलांचल और ग्रामीण क्षेत्रों में नासूर की तरह फैल चुके सट्टा के अवैध कारोबार पर नियंत्रण के लिए हर हाल में प्रमुख खाईवाल का पुलिस के हत्थे चढऩा जरूरी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news