धमतरी

9 घंटे की जांच, 137 पंजीकृत में से 73 मिले हृदय रोग के मरीज, 28 का होगा ऑपरेशन
20-May-2022 4:29 PM
9 घंटे की जांच, 137 पंजीकृत में से 73 मिले हृदय रोग के मरीज, 28 का होगा ऑपरेशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 20 मई।
जिला अस्पताल धमतरी में गुरुवार को ह्दय रोग जांच शिविर लगाया गया। शिविर शाम 7.30 बजे तक करीब 9 घंटे चली। इस शिविर में 137 लोगों ने पंजीयन कराया। इनमें करीब 53 प्रतिशत 73 केस ह्दय रोग के मिले। 28 ऑपरेशन के लिए चिह्नित किए गए, जिनमें से 4 बच्चों का ऑपरेशन जल्द किया जाएगा। रायपुर से आए विशेषज्ञ डॉक्टरों ने जांच किया।

रायपुर के एक निजी अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञों द्वारा जिला अस्पताल में ह्दय रोग जांच शिविर लगाया। इस शिविर में चिरायु टीम द्वारा आंगनबाड़ी और स्कूलों में जाकर जांच के बाद चिह्निंत बच्चों की स्वास्थ्य चेकअप के लिए बुलाया गया। ह्दय रोग से संबंधित बच्चों की जांच की गई। जिले के ऐसे बच्चे, जो ह्दय रोग से पीडि़त है, इनका विशेषज्ञ डॉक्टरों ने बारीकी से जांच की। रिपोर्ट बनाई। अलग-अलग वर्ग में बच्चों का चयन किया। यह सब निशुल्क इलाज हुई है।

दूसरे जिलों से आए 31 मरीज
शिविर सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक चला। शिविर में धमतरी सहित कांकेर, बालोद, दुर्ग, गरियाबंद जिले के पालक भी अपने बच्चों को लेकर इलाज कराने लेकर? अस्पताल आए। हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अतुल प्रभु सहित उनकी टीम ने बच्चों की जांच की। एक-एक बच्चों के जंाच में 10 से 15 मिनट का समय दिया। अन्य जिले से 31 मरीज शामिल हुए थे।

हृदय रोग के ये लक्षण?
छाती में भारीपन, दबाव, असुविधा या दर्द। हाथों, जबड़े, गर्दन, पीठ या पेट के ऊपरी भाग में दर्द होना। थकान, कमजोरी और सांस फूलना। धडक़न में तेजी से बढ़ोत्तरी या अनियमित धडक़ना। चक्कर आना, ज्यादा पसीना आना। सूजन होना, खांसी आना। दर्द, जलन और परिपूर्णता  महसूस होना आदि लक्षण हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news