कोरिया

चेकक्लोनिंग: अब तक 11 गिरफ्तार, 2 फरार, 7 राज्यों की पुलिस ने कोरिया
20-May-2022 4:40 PM
चेकक्लोनिंग: अब तक 11 गिरफ्तार, 2 फरार, 7 राज्यों की पुलिस ने कोरिया

पुलिस ने किया संपर्क, जिला प्रशासन को मिले गए 1 करोड़ 29 लाख

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 20 मई।
कोरिया जिले के कलेक्टर कार्यालय की नजरात शाखा से चेक क्लोनिंग के माध्यम से 1 करोड़ 29 लाख रूपए गायब करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, अब तक पुलिस ने 11 आरोपियों को पकड़़ लिया, जबकि 2 आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं। कलेक्टर कोरिया की लगातार मॉनिटरिंग के कारण बचे 1 करोड़ रूपए भी वापस खाते में आ चुके हैं। पूर्व में 29 लाख आ गए थे।

कोरिया पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि पूर्व में 7 और आज 4 आरोपियों को पुलिस की टीम लेकर बैकुंठपुर पहुंची है, गिरोह का प्रमुख आरोपी ओमप्रकाश श्रीवास्तव पकड़ा गया है। पकड़े गए आरोपी एक दूसरे को पहचानते तक नहीं है, इनके पास से कई एटीएम कार्ड, मोबाइल, 1 होंडा सिटी कार, 2 आई 20 कार के साथ 2 लाख 60 हजार रूपए नगद बरामद किया गया है।

प्रकरण में एक आरोपी को मुम्बई में गिरफ्तार कर लिया गया है, परन्तु अभी कोरिया नहीं लाया जा सका है। देश में सरकारी राशि फर्जी चेक क्लोन करके निकाले जाने का यह पहला मामला है। प्रकरण में आरोपी ओमप्रकाश अनिल कुमार श्रीवास्तव (40) फ्लैट न 102 रश्मि दुविता पार्क, नाला सोपारा न्यु लिंक रोड वसई ईस्ट थाना, नालासोपारा जिला पालघर (महाराष्ट्र), जाकिर सफी शेख (40) निवासी फ्लैट न 00-11 बिल्डिगं नम्बर 202, 228 दिल्ली दरबार के सामने पीबी मार्ग मुम्बई- 04 थाना ग्रेन्टरोड जिला मुम्बई (महाराष्ट्र), शुभम तनेजा (28) निवासी मकान न 316 डोगरा मोहल्ला थाना मुल्तानी पुलिस थाना जिला हिसार हरियाणा और चौथा आरोपी सैन्की उर्फ योगेश धरानी (33) निवासी 657, 27 गली न 008 मदनपुरी थाना न्यु कालोनी पुलिस थाना जिला गुडग़ाव हरियाणा को पकड़ा है।

ऐसे लगाते थे करोड़ों की चपत
पुलिस की माने तो ओमप्रकाश अनिल श्रीवास्तव, सचिन प्रकाश शिरोडकर, जयप्रकाश यादव, हिमाशु तनेजा, शुभम तनेजा सैन्की उर्फ योगेश धरानी, जाकिर सफी शेख, फर्जी खाता धारक दिवान सिंह पारतें, तथा मुम्बई का अतीश गायकवाड़, आदित्य नन्दु गायकवाड़ तथा तुशार प्रकाश सालवे, एवं अजमत ताज, तथा उसकी पत्नी नगमी परवीन, मो. आरिफ मो. नईम सभी लोग मिलकर एक राय होकर फर्जी चेक बनाकर उससे पैसा निकालने का काम शुरू किए। पूरे प्रकरण में ओमप्रकाश श्रीवास्तव, सचिन तथा जयप्रकाश यादव गुगल, इन्टरनेट सोशल मीडिया के माध्यम से देश के बड़े बड़े फर्म शासकीय कार्यालय का चेक निकालते तथा सचिन कम्प्यूटर में फर्जी चेक तथा फर्जी हस्ताक्षर एव फर्जी सील तैयार करता था, उक्त चेक लगने वाले खातों की जानकारी ओमप्रकाश श्रीवास्तव, जय प्रकाश यादव निकालता था। चेक तैयार कर जाकिर सफी शेख मुम्बई के विभिन्न बैंक के ब्राचों में जाकर चेक के सम्बन्ध में रकम पता कर बैंकों में चेक लगाता था कैसे किया बड़ा गोलमाल

फर्जी चेक से पैसा हस्तातरंण करने के लिए हिमांशु तनेजा सैन्की उर्फ योगेश धरानी, शुभम तनेजा, दिवान सिंह पारतें द्वारा मिलकर गुडग़ॉव में करीब दस-पन्द्रह. अलग-अलग बैंकों में दिवान सिंह पारते के नाम से खाता खुलवाया तथा गुडग़ांव में ही अक्षर पवेलियिन सी.एच.एस.एल. नाम से एक पेन्ट का दूकान खोले। तथा इसी के मुम्बई के अतीश गायकवाड़, आदित्य नन्दु गायकवाड़ तथा तुशार सालवे द्वारा भी अतीश के नाम से खुला हुआ खाता को फर्जी चेक के पैसा आहरण करने के लिए उपयोग में लाने लगे। इस टीम के द्वारा लगभग 04-05 माह पूर्व ओमप्रकाश अनिल श्रीवास्तव, सचिन शिरोडकर, तथा जयप्रकाश यादव सोशल मीडिया गुगल द्वारा बैकुंठपुर कोरिया कलेक्टर के चेक को निकालकर कूट रचित कर तैयार किए और उसे जाकिर शफी मुम्बई के बैकों में विरार बोईसर के बैक आफ बडौदा तथा एचडीएफसी के विभिन्न ब्रांचों में क्लियर करने के लिए लगाने लगा। जिसका पैसा दिवान सिंह परते के खाते तथा अक्षर पवेलियन दुका फर्म के खाते मे एवं अतिश सुभाष गायकवार्ड मुम्बई वाले के खाते में हस्तातंरण कराते गए।

एकता कपूर को भी लगाया 33 करोड़ का झटका
कोरिया पुलिस की सफलता के बाद 7 राज्यों की पुलिस जिसमें राजस्थान, महाराष्ट्र, बिहार, गुजरात, दिल्ली, पश्चिम बंगाल की पुलिस ने संपर्क किया। पकड़ें गए आरोपियों ने बालाजी फिल्मस् की एकता कपूर के खाते से 33 करोड़ रूपए निकाल चुके हैं। इसके अलावा 2020 में राजस्थान 20 लाख, 03. लखनऊ उत्तरप्रदेश में वर्ष 2021 में लगभग 6200000 रूपये, गुजरात में 9,00000 में अपराध रूपये का पंजीबद्ध है। प्रकरण में कार्यवाही में चरचा थाना प्रभारी अनिल कुमार साहू, थाना प्रभारी बैकुंठपुर अश्वनी सिंह, थाना प्रभारी मनेन्द्रगढ सचिन सिंह और पटना थाना प्रभारी सौरभ द्विवदी के साथ सायबर सेल की टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही, आईजी सरगुजा ने नकद इनाम की घोषणा की है।

क्या था मामला
13 अप्रैल 2022 को प्रार्थी संयुक्त कलेक्टर अनिल कुमार सिदार निवासी कलेक्टर कार्यालय बैकुण्ठपुर जिला कोरिया (छ.ग.) थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 22 मार्च 2022 से  13 अप्रैल 2022 के मध्य कलेक्टर कार्यालय कोरिया के नाजारत शाखा के लगभग 21 चेकों को क्लोनिंग कर अलग-अलग राशि का चेक मुम्बई स्थित विभिन्न बैंक के ब्रांच में कोर बैंकिंग के द्वारा चेक क्लीयरिंग कराकर अतीश सुभाष गायकवाड़ निवासी बुद्धनगर आजादनगर थाना उल्हासनगर -2, जिला थाणे (महाराष्ट्र), अक्षर पवेलियन कम्पनी तथा दीवान सिंह पारते निवासी गुडग़ांव के खातों में लगभग एक करोड़ उन्नतीस लाख रूपये कुट रचना कर आहरण कर लिया गया है। प्रार्थी के रिपोर्ट अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

प्रकरण की विवेचना में जिले के पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के कुशल निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह तथा उप पुलिस अधीक्षक नेल्शन कुजूर मुख्यालय बैकुण्ठपुर के कुशल मार्गदर्शन में टीम गठित कर तत्काल दिल्ली, मुम्बई तथा पटना बिहार के लिए रवाना किया गया था।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news