रायगढ़

पेट्रोल पंप में लूटने आए दो हथियारबंद आरोपी गिरफ्तार
20-May-2022 4:42 PM
पेट्रोल पंप में लूटने आए दो हथियारबंद आरोपी गिरफ्तार

भागते हुए आरोपी ने पिस्टल से पुलिस पर किया फायर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़,  20 मई।
खरसिया पुलिस ने एक बार फिर एक बड़ी घटना को घटित होने से पहले आरोपियों की योजना को विफल करने में कामयाबी हासिल की है। इसके पहले खरसिया क्षेत्र में डकैती की तैयारी को खरसिया पुलिस द्वारा विफल किया गया है। वहीं कल रात पेट्रोल पंप में लूट की तैयारी के साथ रायगढ़ से बाइक पर पहुंचे दो आरोपियों को रात्रि गश्त दौरान खरसिया थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अमिताभ खांडेकर तथा स्टाफ द्वारा सुरक्षा पूर्वक घेराबंदी कर पकड़ा गया है। मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर बाइक छोड़ भागते हुए एक आरोपी ने पिस्टल से फायर किया, पुलिस टीम सुरक्षा उपाए अपना कर आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे हथियार, बाइक, मोबाइल आदि की जब्ती कर हत्या के प्रयास सहित आम्र्स एक्ट मामले में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 18-19 मई की  रात्रि थाना प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक अमिताभ खांडेकर आरक्षक मुकेश यादव के साथ रात्रि गस्त पर थे। बीती रात्रि 02.30 बजे मोबाईल पर सूचना मिला कि ग्राम बरगढ के शिव मंदिर के पास एक बिना नम्बर मोटर सायकल में दो व्यक्ति पिस्टल नुमा हथियार लेकर संदिग्ध अवस्था में छिपे हुए हैं। थाना प्रभारी द्वारा डॉयल 112 स्टाफ को भी मौके पर पहुंचने का निर्देश देकर मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम सुरक्षा उपाये अपना कर घटनास्थल की घेराबंदी करने लगी जिसे देख दोनों लडक़े मोटर सायकल को छोडकर भागने लगे, पुलिस उनके समीप जाने का प्रयास की तो एक युवक पुलिस पार्टी पर पिस्टल से फायर कर दिया, जिसके जवाब में थाना प्रभारी दोनों को हथियार छोडऩे की चेतावनी दिया गया और दोनों का ध्यान हटते ही दौड़ा कर दोनो संदिग्धों को पकड़ा गया, जिसमें फायर करने वाले संदिग्ध ने अपना नाम विनय सिंह निवासी संजय मैदान के पास रामभाठा रायगढ थाना सिटी कोतवाली जिला रायगढ़ व दूसरे संदिग्ध ने अपना नाम अमित यादव निवासी राजीवनगर रायगढ थाना सिटी कोतवाली जिला रायगढ़ बताया। जिनको थाने लाकर कड़ी पूछताछ करने पर बरगढ के पेट्रोल पंप में लूट करने की नियत से छिपना व रात्रि में सुनसान होने का इंतजार करना बताया गया।

आरोपी विनय बताया कि 3 माह पहले रीवा शादी में गया था, जहां से पिस्टल लाया और जल्द रूपये कमाने और रॉयल स्टाइल से लाइफ जीने के लिये लूटपाट करने की योजना अपने साथी अमित यादव के साथ बनाकर खरसिया आना बताया। आरोपी विनय सिंह से एक 7.62 डड वाली पिस्टल मैग्जीन लगा फायर किया हुआ, एक सैमसंग गैलेक्सी मोबाईल, एक बिना नम्बर केटीएम कंपनी का मोटर सायकल। आरोपी अमित यादव से एक नकली पिस्टल काला रंग, मेड इन चाईना लिखा, एक सिजर ब्लेड (डॉक्टर्स द्वारा ऑपरेशन के लिये इस्तेमाल किये जाने वाला) तथा मौके से एक 7.62 डड का खाली खोखा, एक बुलेट का टुकडा जप्त किया गया है।

आरोपियों के  विरूद्ध थाना प्रभारी द्वारा धारा 307,34 भादवि व 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news