बलरामपुर

सुंदर मनी मिंज बलरामपुर की नई नपाध्यक्ष
20-May-2022 7:45 PM
सुंदर मनी मिंज बलरामपुर की नई नपाध्यक्ष

पालिका क्षेत्र में रुके हुए विकास कार्यांे को पूरा कराना पहली प्राथमिकता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 20 मई।
आज बलरामपुर नपा अध्यक्ष पद के लिए सुंदर मनी मिंज निर्विरोध निर्वाचित हुई। सुंदर मनी मिंज के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर विधायक बृहस्पत सिंह ने बधाई दी।

गौरतलब है कि नगर पालिका परिषद में कांग्रेस की ओर से गोविंद राम निर्वाचित हुए थे, परंतु उनकी कार्य शैली को लेकर पक्ष एवं विपक्ष दोनों ओर के पार्षदों में नाराजगी थी, वहीं पार्षदों के द्वारा गोविंद राम के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लगाया गया। जिसके बाद गोविंद राम ने पार्षदों का रुख देखते हुए स्वयं ही इस्तीफा दे दिया था व अध्यक्ष पद खाली हो गया था। राज्य शासन के द्वारा वार्ड क्रमांक 10 पार्षद  सुंदर मनी मिंज को अध्यक्ष मनोनीत किया था।

आज कलेक्टर के निर्देश में अध्यक्ष पद के लिए पीठासीन अधिकारी भरत कौशिक की उपस्थिति में नगर पालिका परिषद कार्यालय के मीटिंग हाल में निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न हुई। सुबह 11.30 बजे अध्यक्ष पद के लिए सुंदर मनी मिंज के द्वारा नामांकन भरा गया, वहीं विरोध में अन्य किसी के द्वारा नामांकन नहीं भर जाने के बाद प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद पीठासीन अधिकारी के द्वारा सुंदर मनी मिंज को अध्यक्ष घोषित किया।

पूर्व अध्यक्ष सहित 4 पार्षद रहे नदारद
आज नगर पालिका अध्यक्ष के निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष गोविंद राम सहित अन्य तीन पार्षद पूरे निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान नदारद रहे।

विधायक से की मुलाकात, कहा नगर विकास के लिए काम करें
नगर पालिका परिषद बलरामपुर की अध्यक्ष सुंदर मनी मिंज के निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद विधायक बृहस्पत सिंह से पार्षदों के साथ मुलाकात करने पहुंचीं। इस दौरान विधायक ने कहा कि आप सब मिलकर स्वच्छ एवं सुंदर बलरामपुर बनाने के लिए कार्य करें। नगर विकास के लिए मैं हर पल आपके सहयोग के लिए तैयार हूं। बलरामपुर विकास कार्य के लिए पैसों की कमी नहीं होने दी जाएगी।

अपने निर्वाचन के बाद नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष सुंदर मनी मिंज ने बलरामपुरवासियों एवं पार्षदों का धन्यवाद देते हुए कहा कि बलरामपुर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए हम सब कार्य करेंगे। बलरामपुरवासियों के भावनाओं के अनुरूप तेजी से विकास कार्य कराए जाएंगे।

 श्रीमती मिंज ने कहा कि जो भी नगर पालिका क्षेत्र में रुके हुए विकास कार्य हैं, उसे पूरा कराना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। नगर विकास के लिए मैं अपनी पूरी ऊर्जा के साथ कार्य करूंगी। विधायक बृहस्पत सिंह के सहयोग एवं मार्गदर्शन में हम सब विकास की नई इबारत लिखेंगे।

धान के बदले अन्य फसलों को किया जाएगा प्रोत्साहित
अम्बिकापुर,20 मई। जिले के उप संचालक कृषि एम.आर. भगत ने कहा है कि धान के बदले अन्य फसलों की खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिले में सहकारी समितियों के माध्यम से ऋण वितरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया है कि 21 मई को धान खरीदी केन्द्र अम्बिकापुर के कर्रा, लखनपुर के निम्हा, उदयपुर के डांडगावं, बतौली के बटईकेला, धौरपुर के सहनपुर, सीतापुर के बंदना, तथा पेटला के राजापुर में शिविर का आयोजन किया जाएगा।उप संचालक कृषि ने जिले के सभी विकासखंड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों को शिविर आयोजित करने के संबंध में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। चयनित सूची अनुसार किसानों को लाभान्वित करने की समझाइश दी है। किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत के.वाई.सी. एवं अपात्र तथा आयकर दाता किसानों से भुगतान की गई राशि की वसूली की कार्यवाही करने तथा किसानों से बीज एवं उर्वरक प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र लेने की सलाह दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news