रायपुर

स्टेशन में अवैध वेंडर, महंगा बेच रहे खाद्यान्न, अफसरों को नजर नहीं आ रहे
20-May-2022 9:05 PM
स्टेशन में अवैध वेंडर, महंगा बेच रहे खाद्यान्न, अफसरों को नजर नहीं आ रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 20 मई। रेलवे स्टेशन रायपुर में  लंबे समय से अवैध वेंडर कारोबार कर रहे हैं।  हाल ही में 17 मई को  आरपीएफआईजी ने पत्र जारी कर समस्त पोस्ट प्रभारियों को अवैध वेंडरो पर कार्यवाही कर प्रतिदिन रिपोर्ट देने के लिए भी कहा गया था । इसके बावजूद  स्टेशन में  अवैध वेंडरो आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए बिना किसी भय के रेलवे स्टेशन रायपुर में प्रतिबंधित अंडा बिरयानी सहित गुणवत्ता हीन खाद्य सामग्री , फल और चाय खुलेआम मनमानी कीमत पर बेच रहे हैं। इसकी जानकारी होने के बाद भी ज्ञस्थानीय अधिकारी आंख बंद किए  हुए हैं। यह अनाधिकृत वेंडरो के द्वारा आमतौर पर रेल यात्रियों के साथ अभ्रद व्यवहार तो करते हैं ही और आपस में भी कभी कभी मारपीट करते हैं जिससे रेलवे स्टेशन का माहौल भी खराब होता है आम रेल यात्री भी दहशत के माहौल में रहते हैं गौरतलब है रेलवे स्टेशन रायपुर में स्टेशन की सुरक्षा की दृष्टि से कूल 63 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं उसमें इन अवैध वेंडरो की करतुत रिकॉर्ड नहीं होती है तभी आज पर्यन्त किसी भी अवैध वेंडर पर कोई कार्यवाही नहीं हुई यदि समय रहते हुए इन अवैध वेंडरो पर रोक नहीं लगाई गई तो रायगढ़ जैसी घटना यहाँ पर भी घटने की संभावना है या किसी भी रेल यात्री के साथ कभी कोई अप्रिय घटना घटने की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।

 छत्तीसगढ़ रेलवे कमीशन वेंडर्स एसोसिएशन का उद्देश्य है कि आम रेल यात्रियों को बेहतर से बेहतर खान पान सेवा उपलब्ध कराने में रेलवे प्रशासन को सहयोग प्रदान करना जिससे आम रेल यात्रियों को गुणवत्ता वाली रेलवे द्वारा प्रमाणित खाद्य सामग्री रेलवे द्वारा तय किमत पर आसानी से उपलब्ध हो संके। लेकिन आज पर्यन्त किसी रेल के जवाबदार अधिकारी के इस दिशा में कोई पहल नहीं की गई।

छत्तीसगढ़ रेलवे कमीशन वेंडर्स एसोसिएशन के द्वारा अनेकों बार पत्र के माध्यम से रेलवे स्टेशन रायपुर में चल रहे अवैध कारोबार की रेल मंत्री सहित रेलवे के तमाम आला अधिकारियों से शिकायत की परंतु आज भी समस्या जस की तस है किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं किया जाना संदेहास्पद प्रतीत होता है साठगांठ की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।

रेलवे प्रशासन के द्वारा स्टेशन सुरक्षा सहित रेल यात्रियों की सुविधाओं को लेकर आये दिन बड़े बड़े दावे और घोषणाएं की जाती है इन तमाम दावों और घोषणाओं की परवाह किये बिना स्टेशन की सुरक्षा में सेंध लगाते हुए धडल्ले से अनाधिकृत वेंडरो के द्वारा रेलवे स्टेशन रायपुर में अपना अवैध कारोबार चला रहे हैं, और रेलवे स्टेशन रायपुर में पदस्थ तमाम जवाबदार अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news