रायपुर

बेरोजगारी भत्ता पर भूपेश सरकार को घेरेगी भाजयुमो, तेजस्वी सूर्या भी आएंगे
20-May-2022 9:11 PM
बेरोजगारी भत्ता पर भूपेश सरकार को घेरेगी भाजयुमो, तेजस्वी सूर्या भी आएंगे

12 जून को सम्मेलन, 50 हजार से अधिक जुटेंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 20 मई। बेरोजगारी भत्ता देने सहित कई अन्य मांगों को लेकर भाजयुमो यहां अपनी ताकत दिखाने की तैयारी कर रहा है। इस कड़ी में रायपुर में एक बड़ा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें  50 हजार से अधिक युवाओं की भागीदारी होगी। यह सम्मेलन संभवत: 12 जून को होगा, जिसमें युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या भी शिरकत करेंगे।

भाजयुमो नेताओं का कहना है कि कांग्रेस ने बेरोजगारों को भत्ता देने का वादा किया था। सरकार को तीन साल हो गए हैं, लेकिन अभी तक बेरोजगारी भत्ता देने का कोई फैसला नहीं लिया गया है। भाजयुमो ने इसको एक बड़ा मुद्दा बनाकर आम जनता तक पहुंचाने की रणनीति बनाई है। इस सिलसिले में एक बड़े सम्मेलन की रूपरेखा तैयार की गई है। यह सम्मेलन संभवत: आउटडोर स्टेडियम में होगा। और इसमें प्रदेशभर के 50 हजार से अधिक युवाओं को लाने की तैयारी है।

सूत्र बताते हैं कि सम्मेलन के लिए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय, और अन्य प्रमुख नेताओं ने सहमति दे दी। युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, और सांसद तेजस्वी सूर्या सम्मेलन को संबोधन करेंगे। सम्मेलन में पार्टी के सभी प्रमुख नेताओं की उपस्थिति भी रहेगी। कोरोना की वजह से प्रदेश में अब तक कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं हो पाया है। प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने भी युवा मोर्चा की गतिविधियों को तेज करने की नसीहत दी थी। इसके बाद से सम्मेलन को सफल बनाने की कोशिशें चल रही है।

बेरोजगारी भत्ता देने के अलावा युवाओं को नौकरी सहित अन्य मुद्दे भी प्रदर्शन कर प्रमुख विषय रहेगा। युवा मोर्चा के नेताओं का आरोप है कि भूपेश सरकार नौकरी देने के मामले में काफी पीछे है। यही नहीं, बेरोजगारी की वजह से बड़ी संख्या में पलायन भी हो रहे हैं। इस प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर जल्द ही युवा मोर्चा की बैठक भी होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news