रायपुर

ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ छेड़ी मुहिम, कलेक्टर-एसपी को ज्ञापन
20-May-2022 9:15 PM
ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ छेड़ी मुहिम, कलेक्टर-एसपी को ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 20 मई। बढ़ते ध्वनि प्रदूषण के बीच राजधानी के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने संयुक्त ध्वनि प्रदूषण विरोधी मुहिम छेड़ रखी है। इस कड़ी में शुक्रवार को कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को मुख्य सचिव, के नाम ज्ञापन सौंपकर लाउड स्पीकर के इस्तेमाल से जनता को  हो रही तकलीफ को ध्यान में रखते हुए नियमानुसार कार्रवाई की मांग की गई है। डॉ राकेश गुप्ता, विश्वजीत मित्रा, नितिन सिंघवी, हरजीत जुनेजा, डॉक्टर नवनदू पाठक, डॉक्टर ज्योतिर्मय चंद्राकर, जसमीत कौर, पुष्प लता वैष्णव, उमा प्रकाश ओझा, पवन चंद्राकर, हरीश मारदीकर, संदीप कुमार, मनजीत बल और विनय शील शामिल रहे।  इनकी ओर से कलेक्टर और एसपी को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बताया कि विगत दो-ढाई वर्षों में जब कोरोना के चलते विभिन्न प्रकार के सार्वजनिक आयोजनों पर प्रतिबंध था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news