रायपुर

साहू पारा स्कूल का होगा जीर्णोद्धार, 10 लाख खर्च होंगे, जुनेजा-त्रिवेदी ने किया भूमिपूजन
20-May-2022 9:18 PM
 साहू पारा स्कूल का होगा जीर्णोद्धार, 10 लाख खर्च होंगे, जुनेजा-त्रिवेदी ने किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 20 मई। गोवा मुक्ति आंदोलन के सेनानी एवं स्व. श्री नंदकुमार पाठक स्मृति शासकीय प्राथमिक शाला  साहू पारा का भवन जर्जर हालत को प्राप्त हो चुका है। इस स्कूल में अधिकतर श्रमिक वर्ग के बच्चे पढऩे के लिए आते है यह कुल 98 बच्चे अध्ययनरत है गुणवत्ता की दृष्टि से यहा शिक्षा का स्तर उच्च है यहा संचालित हो रहे प्राथमिक कक्षाओ का हाल जर्जर है जो जिसका जीर्णोद्धार करना अति आवश्यक है। विधायक एवं अध्यक्ष हाउसिंग बोर्ड कुलदीप जुनेजा  एवं पापुनि के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने पाठ्य पुस्तक निगम की लाभांश राशि से 10 लाख की स्वीकृति दी। और आज भूमिपूजन किया। स्कूल प्रबंधन की ओर से शिक्षको की कमी को विधायक ने संज्ञान में लेते हुए ब्लॉक ऑफिसर से शिक्षक उपलब्ध कराने कहा। इसके बाद विधायक,पपुनि अध्यक्ष एवं संजय पाठक ने पूरे स्कूल परिसर का भ्रमण किया और आवश्यकता से अवगत हुए जल्द ही उन आवश्यकताओ को पूर्ण करने का आस्वासन भी दिया। इस अवसर पर पार्षद तिलक पटेल ,एल्डरमेन सुनील भुवाल, हरीश रहेजा,सचिन अग्रवाल,कमल घृतलहरे ,भोला तिवारी, राकेश वाकड़े ,  सेवक महानंद,गौतम यादव उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news