दन्तेवाड़ा

पॉलिटेक्निक दंतेवाड़ा के 8 छात्रों का चयन एनएमडीसी में
20-May-2022 10:03 PM
पॉलिटेक्निक दंतेवाड़ा के 8 छात्रों का चयन एनएमडीसी में

सीजीएम ने दी बधाई, कहा छात्र आगे भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 20 मई।
एनएमडीसी डीएवी पॉलिटेक्निक दंतेवाड़ा के 8 छात्रों का चयन एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के एमसीओ ग्रेड-3 पदों के लिए हुआ है।

इस पद के लिए एनएमडीसी द्वारा भर्ती परीक्षा आयोजित की थी, कुल 9 पद थे, जिसमें 8 छात्र इस कॉलेज के हंै। इस पर बचेली परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक पीके मजुमदार ने छात्रों के इस बेहतरीन प्रदर्शन पर बधाई दी है और विश्वास जताया है कि संस्था के छात्र आगे भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे और संस्था का नाम रोशन करेंगे।

गौरतलब है कि एनएमडीसी बचेली अपने सीएसआर नैगमिक सामाजिक दायित्व सीएसआर गतिविधियों के माध्यम से क्षेत्र में अनेक विकासशील योजनाएं चला रही है जिसमे एनएमडीसी पॉलीटेक्निक कॉलेज भी हैं, जो कि आदिवासी समुदाय के छात्र-छात्राओं को तकनीकि शिक्षा प्रदान कर उनके जीवन मे ंमहत्वपूर्ण एवं सकारात्मक प्रभाव डाल रही है।

वर्तमान में एनएमडीसी में चयन हुए 8 छात्रों में इमरान आलम, सलमान सिद्दकी, पुष्करण, त्रिलोक कुमार निषाद, यश कुमार वर्मा, कृष्ण गोपाल नाग, राहुल तेलामी व रविन्द्र नेताम हंै।

पिछले कई वर्षों से एनएमडीसी डीएव्ही पॉलिटेक्निक में प्रसिद्ध कंपनियों का प्लेसमेंट ड्राइव सफलतापूर्वक आयोजन होता आ रहा है, जिसमें अनेक छात्र रोजगार प्राप्त कर लाभ उठाने का मौका दिया जा रहा है। पूर्व में सीएसपीडीसीएल, स्काई ऑटोमोबाइल, कृष्णा मारूती लिमिटेड, यजाकी इंडिया, अशोक लीलैंड कंपनियो में चयन हो चुका है। स्वरोजगार  व स्व उद्यमी के तौर पर कई छात्र-छात्राओं ने स्वयं को आत्मनिर्भर बनाया है।

इस शिक्षण संस्था की सफलता का श्रेय एनएमडीसी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक सुमित देब को जाता है, जिनके सफल नेतृत्व, निरंतर मार्गदर्शन में संस्थान हेतु पर्याप्त संसाधन प्रदान करने के फलस्वरूप ही यह संस्थान नित ऊंचाईयों को छू रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news