धमतरी

धमतरी की 2 सगी बहनों को नेशनल पावर लिफ्टिंग में गोल्ड और सिल्वर
21-May-2022 1:45 PM
धमतरी की 2 सगी बहनों को नेशनल पावर लिफ्टिंग में गोल्ड और सिल्वर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 धमतरी, 21 मई।
दल्लीराजहरा में 5 दिवसीय 47वीं राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता (महिला एवं पुरुष) कराई गई। इसमें 18 राज्यों के 750 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। धमतरी की 2 सगी बहनें भी इस प्रतियोगिता में शामिल हुईं और गोल्ड व सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

जानकारी के मुताबिक दल्ली राजहरा के बीएसपी ओपन एयर थियेटर में 11 से 15 मई तक प्रतियोगिता हुई। खपरी की ओजल साहू व उसकी छोटी बहन देवकी साहू ने हिस्सा लिया। ओजल ने 43 किलो वजन वर्ग में गोल्ड मेडल जीता, जबकि उसकी बहन देवकी ने सिल्वर मेडल हासिल किया, जबकि अन्य खिलाड़ी रागिनी साहू, रितेश साहू, सिद्धार्थ तिवारी, राहुल देवांगन, मयंक पटेल का स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है।

इन राज्यों के 750 खिलाड़ी हुए थे शामिल
छत्तीसगढ़ पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा कार्यक्रम आयोजित हुआ। राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, दिल्ली, गुजरात, आंध्रप्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, झारखंड, बिहार, पंजाब, हरियाणा, यूपी, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, असम राज्यों के 750 खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है।

ओजल ने अब तक नेशनल में 5 गोल्ड जीते
खिलाड़ी ओजल साहू पावर लिफ्टिंग में महारत हासिल कर चुकी है। उन्होंने अब तक राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेकर 5 गोल्ड मेडल जीत चुकी है। तीन बार ऑल इंडिया स्ट्रांग गर्ल भी बन चुकी है। देवकी साहू का यह राष्ट्रीय स्पर्धा में पहला मेडल है। दोनों बहनें खपरी से सुबह-शाम तैयारी के लिए निगम स्कूल परिसर में आती हंै।

पावर लिफ्टिंग में होते हैं अधिकतम 3 प्रयास
पावर लिफ्टिंग एक ताकतवर खेल है, जिसमें 3 लिफ्टों पर अधिकतम वजन पर 3 प्रयास होते हैं। स्क्वाट, बेंच प्रेस और डेडलिफ्ट। जैसा कि ओलंपिक भारोत्तोलन के खेल में होता है, इसमें एथलीट भार प्लेटों से लदे बारबेल के अधिकतम भार वाले सिंगल लिफ्ट का प्रयास करता है। सबसे ज्यादा वजन उठाने वाले चयनित किए जाते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news