राजनांदगांव

दल्लीराजहरा-मानपुर-गढ़चिरौली मार्ग को मिला नेशनल हाईवे का दर्जा
21-May-2022 1:46 PM
दल्लीराजहरा-मानपुर-गढ़चिरौली मार्ग को मिला नेशनल हाईवे का दर्जा

हाईवे 930 कहलाएगा, चौड़ाई बढ़ाने काटे जा रहे पेड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 मई।
पृथक जिले के ऐलान  के बाद मोहला-मानपुर से गुजरी अंतर्राज्यीय मार्ग गढ़चिरौली-मानपुर और दल्लीराजहरा को नेशनल हाईवे अथॉरिटी (एनएचआई) ने अपग्रेड कर हाईवे का दर्जा दिया है। मानपुर के रास्ते गुजरने वाली यह मार्ग को गढ़चिरौली से दल्लीराजहरा से आगे धमतरी के गुरूर चौक से जुड़ेगी। एनएचआई ने  अंतर्राज्यीय मार्ग के दर्जे में बढ़ोत्तरी कर इस मार्ग को नेशनल हाईवे की श्रेणी में शामिल किया है। एनएचआई ने इस मार्ग को 930 नंबर का हाईवे घोषित किया है।  

हाईवे के घोषणा के बाद गढ़चिरौली से होकर मानपुर और दल्लीराजहरा के बाशिंदे सीधे दक्षिण भारत यानी तेलंगाना और दूसरे राज्यों का आसानी से रूख कर सकते हैं। नेशनल हाईवे का दर्जा ऐसे वक्त में मिला है, जब राज्य की प्रशासनिक मशीनरी मोहला-मानपुर को नए जिले के रूप में विकसित करने के लिए काम कर रही है। अगले दो माह के भीतर मोहला-मानपुर राजनांदगांव से अविभाजित होकर नए जिले का दर्जा लेकर अस्तित्व में आएगा। मानपुर के मध्य बस्ती से हाईवे का निर्माण शुरू हो गया है। शुरूआत में मार्ग को चौड़ा करने की दिशा में कार्य शुरू किया गया है। इसी के चलते मानपुर  के दोनों दिशाओं में रास्ते के किनारों के पेड़ों को काटा जा रहा है। मानपुर से खडग़ांव के बीच बड़े तादाद में पेड़ों को काट दिया गया है।

एक जानकारी के मुताबिक  मौजूदा मार्ग के दोनों किनारे 15-15 मीटर को चौड़ा किया जाएगा। नेशनल हाईवे के नियम के तहत मार्ग की कुल चौड़ाई 30 मीटर होनी चाहिए। इसी अनुसार पेड़ों की कटाई की जा रही है। वन अमले की निगरानी में पेड़ों की धड़ाधड़ कटाई से जल्द ही हाईवे के चौड़ीकरण की शुरूआत होने की उम्मीद की जा रही है। वर्तमान में गढ़चिरौली की आवाजाही पूर्व में बनी सडक़ से नापी जाती है, लेकिन सकरा रोड़ होने के कारण लोगों को सफर में काफी समय गंवाना पड़ता है। नेशनल हाईवे घोषित होने के बाद तेजी से सडक़ का चौड़ीकरण होगा। वहीं  हाईवे के रास्ते व्यापारिक गतिविधियां भी तेज होंगी। साथ ही महाराष्ट्र के लोगों के लिए भी मानपुर से छत्तीसगढ़ के दीगर शहरों में आवाजाही सुगम होगी।

सडक़ निर्माण के लिए 6500 पेड़ काटे गए
नेशनल हाईवे का दर्जा मिलने के बाद मानपुर और दल्लीराजहरा के बीच चौड़ीकरण के लिहाज से  वन महकमे को एनएचआई से मिले प्रपोजल के तहत 6500 पेडों को काटना पड़ा है। पेड़ों की कटाई के लिए वन अमला दु्रतगति से काम कर रहा है। मानपुर एसडीओ अमृतलाल खूंटे के मुताबिक पेड़ों को काटने  का काम चल रहा है। जल्द ही सडक़ को चौड़ा करने का काम भी एनएचआई द्वारा शुरू किया जाएगा। गौरतलब है कि मानपुर का मुख्य और अंदरूनी रास्ता घने जंगलों से घिरा हुआ है। ऐसे में पेड़ों की कटाई को लेकर पर्यावरणविदों में नाराजगी भी है। माना जा रहा है कि कटाई के बाद नए सिरे से एनएचआई की निगरानी में सडक़ किनारे वृक्षारोपण भी होंगे। फिलहाल नए रास्ते के लिए सालों पुराने बेशकीमती पेड़ों को काट दिया गया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news