बेमेतरा

एक करोड़ की लागत से नई 33 के.व्ही.लाइन तारालीम फीडर चार्ज
21-May-2022 2:38 PM
एक करोड़ की लागत से नई 33 के.व्ही.लाइन तारालीम फीडर चार्ज

20 हजार उपभोक्ता एवं किसान होंगे लाभान्वित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 21 मई। 
विद्युत कंपनी द्वारा विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ करने की दिशा में एक नया आयाम जोड़ते हुए सीएसपीडीसीएल दुर्ग क्षेत्र के विभागीय साजा संभाग में लगभग एक करोड़ रुपए की लागत से 132 के.व्ही. उपकेंद्र सांकरा (बेरला) से एक नई 33 के.व्ही. लाईन तारालीम फीडर को ऊर्जीकृत किया गया है। उक्त फीडर की लंबाई 16 किलोमीटर है। 132 के.व्ही. उपकेंद्र सांकरा (बेरला) से निकलने वाली नई 33 के.व्ही. फीडर को मुख्य अभिंयता श्री एम.जामुलकर की उपस्थिति में दिनांक 19 मई  को ऊर्जीकृत कर लिया गया है।

मुख्य अभियंता जामुलकर ने बताया कि पूर्व में 33 के.व्ही.बेरला फीडर से चार 33/11 के.व्ही. विद्युत उपकेंद्र सोंढ़, तारालिम, सरदा एवं बारगॉंव ऊर्जीकृत थे। एक फीडर के साथ चार उपकेंद्रों की सप्लाई होने के कारण ओवरलोड, लो वोल्टेज एवं ट्रिपिंग जैसी समस्याएं आती रहती थी। उन्होंने बताया कि बारगांव एवं सरदा उपकेंद्र के लिए पृथक तारालिम फीडर बना दिया गया है।

अब चारों उपकेंद्रों को दो फीडरों में बांट देने से क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था बेहतर हो गई है। उपभोक्ताओं एवं किसानों को निर्बाध रुप से उच्च गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति प्रदान की जा सकेगी।
विभागीय संभाग साजा के कार्यपालन अभियंता  डी.के.रात्रे ने बताया कि नई 33 के.व्ही तारालीम फीडर के दोनों उपकेंद्रों बारगांव एवं सरदा के अंतर्गत आने वाले ग्रामों सरदा, लावातरा, लेंजवारा, भिलौरी, बावनलाख, आंदु, अतरगढि़, देवरी, जामगांव, बारगांव, पाहन्दा, कोसपातर, मटिया, बलौदी, जमघट, अछोटी, चेटुआ आदि ग्रामों के लगभग 20 हजार ग्रामीण एवं किसानों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति का लाभ मिलेगा। इस कार्य को लक्षित समय पर पूर्ण करने के लिए अधीक्षण अभियंता ए.के.गौराहा ने कार्यपालन यंत्री  डी.के.रात्रे, कार्यपालन यंत्री परियोजना संभाग पी.के.शर्मा, कार्यपालन यंत्री 132 के.व्ही.उपकेंद्र एस.के.चौहान, सहायक यंत्री सिद्धार्थ भवसार,  के.के.डहरे, आर.एस.महिलांगे एवं उनकी टीम को बधाई प्रेशित की।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news