महासमुन्द

खराब ट्रांसफार्मर समेत उप केंद्रों में मेंटेनेंस, बिजली तारों में झूल रहे डालियों की छंटाई शुरू
21-May-2022 2:39 PM
खराब ट्रांसफार्मर समेत उप केंद्रों में मेंटेनेंस, बिजली तारों में झूल रहे डालियों की छंटाई शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 21 मई।
शहर के भीतर बिजली तारों में झूल रहे पेड़ों की डालियों की छंटाई का काम विद्युत विभाग ने शुरू कर दिया है। बारिश से पहले यह मेंटेनेंस का काम 20 मई से चालू हो गया है, जो अगामी 5 जून तक चलेगा। इस दौरान भरी गर्मी में दोपहर 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विभाग के मुताबिक मानसून आने के बाद तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो जाएगी। तारों में झूल रही डालियों की यदि कटाई छंटाई समय रहते नहीं की गई तो, इससे शार्ट सर्किट होने की संभावना बनी रहेगी। वहीं डालियों की वजह से कर्मचारियों को फ ाल्ट दिखाई नहीं देगी। लिहाजा बारिश के समय विद्युत आपूर्ति बाधित न हो इसके कारण मेंटेनेंस के दौरान डालियों की छंटाई की जा रही है।

विद्युत विभाग के शहर जेई एसके भगत कहते हैं-20 मई से मेंटेनेंस का काम शुरू हो गया है, ताकि बारिश के समय बिजली को लेकर कर्मचारियों व शहरवासियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। गर्मी को देखते हुए काम के समय को कम करके दिनों की संख्या को बढ़ा दिया गया है। 5 जून तक पेड़ों के डालियों की छंटाई, टूटे तार, खराब ट्रांसफार्मर सहित उप केंद्रों में मेंटेनेंस कार्य किए जाएंगे। पहले दिन 11 केवी नेहरू चौक फीडर अंतर्गत रायपुर रोड, टामकी तालाब रोड, बस स्टैंड, दादा बाड़ा, शीतला तालाब, सुपर मार्केट, स्वामी चौक, नेहरु चौक और पुराना मंडी रोड में विद्युत आपूर्ति सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक बाधित कर 11 केवी तार में आ रहे पेड़ों के डंगालों की छंटाई की गई।

23 को उप केंद्र 33 केवी के एन ऑयल मिल, 24 को 11 केवी इमलीभांठा फीडर, 25 को 11 केवी सुभाषनगर फीडर, 26 को 11 केवी स्टेशन टाउन 1 फीडर, 27 को 11 केवी स्टेशन रोड फीडर, 28 को 11 केवी टाउन 1 फीडर,29 को 11 केवी टाउन 3 फीडर, 30 को 11 केवी पिटियाझर फीडर, 31 को 33-11 केवी इमलीभांठा उपकेन्द्र, 1 जून को 33 केवी टाउन 2, 2 को 11 केवी नयापारा फीडर,3 को 11 केवी स्टेशन रोड फीडर और 33-11 केवी रायपुर रोड, 4 को 11 केवी टाउन 2 फीडर और 5 को 33-11 केवी पिटियाझर उपकेन्द्र के सभी फीडरों में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

विद्युत विभाग द्वारा जारी शेड्यूल में आज शनिवार को 11 केवी जिला अस्पताल, त्रिमूर्ति फीडर से निकलने वाली रायपुर रोड, खरोरा, डीसीबी बैक के समाने, जिला अस्पताल एवं त्रिमूर्ति कॉलोनी क्षेत्र में मेंटेनेंस का काम होना था लेकिन जिला अस्पताल में ऑपरेशन होने के कारण शेड्यूल में बदलाव किया गया है। इस फीडर का काम 22 मई रविवार को होगा।

इसी तरह आगामी रविवार को 11 केवी टाउन. 2 फीडर का होना था, लेकिन शेड्यूल में बदलाव के बाद यह काम आज 21 मई शनिवार को होगा। इस फीडर में काम चलने के कारण सुबह 9 बजे से 2 बजे तक बीटीआई रोड, कौशिक कॉलोनी, शास्त्री चौक, गुडरुपारा, गांधी चौक, तहसील कार्यालय, गोलबाजार, जनपद पंचायत, कॉलेज रोड की ओर बिजली बंद रहेगी। बिजली विभाग के अधिकारियों की मानें तो प्री.मानसून के पहले विभाग को काफी नुकसान हो चुका है। बीते 21 अप्रैल को हुई तेज अधंड़ व बारिश के कारण केबल तार व विद्युत पोल टूट कर गिर गए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news