महासमुन्द

गैस सिलेंडर आपूर्ति में अनियमितता, छापामारी, कार्रवाई
21-May-2022 2:40 PM
गैस सिलेंडर आपूर्ति में अनियमितता, छापामारी, कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 21 मई।
जिले में उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर की आपूर्ति में अनियमितता की शिकायत के आधार पर खाद्य विभाग की टीम ने सरायपाली की गैस एजेंसी में छापा मारा है। खाद्य विभाग के सहायक खाद्य अधिकारी हरीश सोनेश्वरी एवं खाद्य निरीक्षक सुशीला गबेल ने 11 मई को मेसर्स अशोक एचपी गैस एजेंसी, सरायपाली की जांच की।

एजेंसी के द्वारा प्रस्तुत स्टॉक रजिस्टर्ड में दर्ज सिलेंडर व भौतिक सत्यापन में पाए गए सिलेंडर के स्टॉक में अंतर पाए जाने के कारण एजेंसी के प्रबंधक विश्वजीत प्रधान से घरेलू गैस सिलेंडर 14.2 क्षमता, भरे हुए 253 नग व खाली 387 नग, व्यावसायिक गैस सिलेंडर 19 किलो क्षमता भरे हुए 26 नग व खाली 164 नग और छोटे गैस सिलेंडर 5 किलो क्षमता, भरे हुए 28 नग व खाली 125 नग जब्त किया गया है। उक्त कार्यवाही द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस प्रदाय और वितरण विनियमन 2000 के अंतर्गत की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news