दुर्ग

मार्निंग वाक करते युवक का बाईक सवारों ने रास्ता रोक मांगे पैसे, चाकू से वार कर फरार
21-May-2022 2:41 PM
मार्निंग वाक करते युवक का बाईक सवारों ने रास्ता रोक मांगे पैसे, चाकू से वार कर फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 21 मई।
बुआ के घर भिलाई आए एमपी के युवक से कल मार्निंग वाक के दौरान बाईक सवार युवकों ने जबरन रुपए मांगे और न देने पर उसकी जमकर पिटाई कर दी। जामुल पुलिस ने इस मामले में बाइक सवार तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच कर रही है।

जामुल पुलिस ने बताया कि सचिन भारती (20 वर्ष) ग्राम देवपार बिरसिंगपुर थाना मदनपुर का मूल निवासी, सतना रेल्वे स्टेशन में कम्प्यूटर ऑपरेटर है।  वह अपनी बुआ के घर बीईसी कंपनी के पास राजीव नगर में घूमने आया है। सुबह करीब 5 बजे वह मार्निंग वाक कर रहा था, तभी तिरंगा चौक शासकीय स्कूल के पास स्पलेण्डर प्लस बाईक क्रमांक सीजी 07 सीजी 3068 पर सवार तीन अज्ञात लडक़े आए और उसे ज़बरदस्ती रोक रूपये मांगने लगे।

मना करने पर चाकू से डराने लगे। पैसा नहीं है बोलने पर उनमें एक युवक जिसके बांए हाथ में पट्टी बंधी थी, ने चाकू से वार किया तथा दो अन्य लडक़ों ने हाथ मुक्का से मारपीट की और तीनों मारपीट कर बाईक से भाग गए।
सचिन की पीठ,  कंधा, सीना, कलाई में चोट आई है। उसके फूफा महावीर प्रसाद उसे शासकीय अस्पताल सुपेला ले गए और जामुल थाना पहुँच रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

जामुल पुलिस ने इस मामले में सीजी 07 सीजी 3068 पर सवार तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ धारा 294, 323, 327, 34, 341 और 506 के तहत जुर्म दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news