राजनांदगांव

केंद्र की योजनाओं को लागू नहीं करना राज्य सरकार को पड़ेगा भारी-संजय
21-May-2022 3:13 PM
केंद्र की योजनाओं को लागू नहीं करना राज्य सरकार को पड़ेगा भारी-संजय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 मई।
प्रदेश भाजपा के आह्वान पर स्व. कुशाभाऊ ठाकरे विस्तारक योजना के तहत प्रदेश प्रवक्ता एवं जिला प्रभारी संजय श्रीवास्तव शुक्रवार को सुंदरा शक्ति केंद्र की बैठक में पहुंचकर बूथ अध्यक्षों और विस्तारकों को संबोधित किया।
उन्होंने कई गांवों का दौरा किया और इससे निष्कर्ष निकला कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार ने जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर किया है। जिसके तहत प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छता अभियान, उज्जवला योजना एवं अन्न धन कल्याण योजना, प्रधानमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 5 लाख रुपए का नि:शुल्क बीमा, इत्यादि ऐसी कई योजनाएं आज पूरे देश में संचालित हो रही हैं। जिसका लाभ देश में रहने वाले लोग तेजी से उठा रहे हैं , परंतु दुख की बात है कि राज्य सरकार के कमजोर एवं दुर्भावनापूर्ण राजनीतिक निर्णय का शिकार आज प्रदेश के करोड़ों लोग हो रहे हैं।

श्री श्रीवास्तव ने कहा कि राजनीति अपनी जगह है, परंतु राज्य की जनता के हित में त्वरित निर्णय लेना होता है, परंतु भूपेश सरकार ने सिर्फ अपनी राजनीति चमकाने के लिए केंद्र की योजनाओं को राज्य में लागू नहीं किया। जिसके कारण प्रधानमंत्री आवास योजना के 12 लाख हितग्राही आज भटक रहे हैं। इसी तरह प्रधानमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 5 लाख रुपए के नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था भी राज्य में लागू नहीं है। इस तरह से गंदी राजनीति कर जो भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ में जो परिपाटी शुरू की है, उससे लोकतंत्र की मर्यादा खंडित होगी।

उन्होंने कहा कि राज्य शासन के भ्रष्टाचार एवं भर्राशाही के कारण लोग त्रस्त हैं। जिसके कारण शासन से विश्वसनीयता एवं प्रमाणिकता गायब हो गई है। प्रशासन में दल की नीयत व नीति का प्रभाव स्पष्ट देखा जा सकता है और भाजपा के शासनकाल में विकास की योजनाओं का क्रियान्वयन किस तरह किया जा रहा था, उससे फर्क महसूस किया जा सकता है। श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जारी जनहित योजनाओं को स्वार्थ की गंदी राजनीति के कारण लागू न करना प्रदेश की ढाई करोड़ जनता के साथ अन्याय है और यह अन्याय जनता बर्दाश्त नहीं करेगी और आने वाले समय में भूपेश सरकार का बोरिया बिस्तर समेट कर ही जनता दम लेगी।

बैठक में जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने भी राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधते कहा कि आज केंद्र में बैठी मोदी सरकार भारत को पुन: उच्च वैभव की ऊंचाइयों तक ले जाने वाली दिव्य दृष्टि के साथ लगी हुई है। बैठक का संचालन दिनेश शर्मा व आभार प्रदर्शन रोहित चंद्राकर ने किया।

इस अवसर पर सावन वर्मा, अशोक देवांगन,  किशुन यदु, गोलू सूर्यवंशी, पप्पू चंद्राकर,  वेदांत साहू,  चैनसिंग देवांगन, रामकिशन साहू, नारायण साहू,  योगेश्वर साहू,  हिपेन्द्र साहू,  जितेन्द्र साहू,  विवेक वैष्णव,  योगेश्वर साहू,  रामस्वरूप साहू,  सुंदर निषाद,  चैन सिंह देवांगन,  भूषणलाल साहू,  झामेश्वर साहू,  सतीश कुमार साहू, कन्हैया साहू,  रजत वैष्णव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news