धमतरी

मांगों को लेकर 40 गांवों के किसान आए कलेक्टोरेट पूरी नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी
21-May-2022 3:27 PM
मांगों को लेकर 40 गांवों के किसान आए कलेक्टोरेट  पूरी नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 21 मई।
किसान संघर्ष संघ दक्षिण मगरलोड सिंगपुर क्षेत्र के किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे। चालीस गांवों के किसानों ने विभिन्न 11 सूत्रीय मांग रखी। पूरी नहीं होने पर किसानों ने शासन-प्रशासन को आंदोलन की चेतावनी दी है।

किसान संघर्ष संघ दक्षिण मगरलोड सिंगपुर क्षेत्र के किसानों की भीड़ 19 मई को कलेक्ट्रेट पहुंचे। संघ के पदाधिकारी व सदस्य सिंगपुर सोसाइटी अध्यक्ष धनंजय साहू, संचालक सदस्य राधे सिन्हा, उमेंद्र सिन्हा, गजेंद्र दीवान, नारद साहू, पूरन साहू, किसान प्रमुख चित्रसेन प्रजापति, सुखाउ ध्रुव, भारत दीवान, चोवा साहू, जगत ध्रुव, महेंद्र साहू आदि ने कलेक्टर के नाम सौंपे ज्ञापन में क्षेत्र के 40 गांवों के किसानों की समस्याओं से जुड़े 11 सूत्रीय विभिन्न मांगों व समस्याओं को शीघ्र पूरा करने की मांग की है।

सिंगपुर क्षेत्र के अध्यक्ष रामायण सिन्हा समेत अन्य किसानों ने बताया है कि सोंढूर बांध से सिंगपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 40 गांवों तक नहर विस्तार कार्य की स्वीकृति प्रदान किया जाए। खरीफ धान फसल के लिए सोसायटी सिंगपुर में ऋण की राशि अंकित कराने के बाद भी राशि खाते में जमा नहीं हो रहा हैं, इससे क्षेत्र के किसान परेशान हैं। डीएपी, राखड़, यूरिया, पोटाश खाद की पूर्ण पूर्ति किया जाए।

फसल बीमा योजना से वंचित गांवों को योजना का लाभ देने की मांग की है। राजीव गांधी न्याय योजना के चौथा किस्त में 35 फीसदी राशि कटौती को खाते में समायोजित करें। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा मगरलोड में पास बुक एंट्री अति शीघ्र प्रारंभ हो।
हाथी से फसल नुकसान का मुआवजा तत्काल दें
किसानों की मांग है कि मगरलोड क्षेत्र के किसान हाथियों से परेशान हैं। आए दिन क्षेत्र में आकर उनके धान समेत अन्य फसल को नुकसान पहुंचाया है, इससे किसानों को आर्थिक नुकसान हुआ है। ऐसे में हाथी से हुए फसल नुकसान का मुआवजा तत्काल दिया जाए। क्षेत्र में मनरेगा कार्य खोलने, मूलगांव धान खरीदी उपकेंद्र में चबूतरा निर्माण, गोदाम निर्माण समेत अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है। ग्राम सिंगपुर, बिरझुली, मूलगांव, खड़मा, मोहेरा,मारागांव,धनोरा,अंजोरा, पेंड्रा, आलेखुंटा, पठार, सोनारीनदैहान, बेंद्राचुवा, पिपरोद, बोईरगांव, केकराखोली, कासरवाही, भंडारवाडी के किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। कलेक्ट्रेट पहुंचे किसानों में दुखित साहू, तिब्र कुमार, बैसाखू राम, पहारसिंग यादव, संत कुंजाम, गौतम ध्रुव आदि किसान शामिल थे।

ओलावृष्टि व बारिश फसल चौपट, मुआवजे की मांग
बांधा एवं महामल्लाह में अचानक आई आंधी तूफान के साथ ओलावृष्टि एवं बारिश से किसानों की खड़ी फसल पूरी तरह चौपट हो गई है। किसानों को नुकसान हुआ है। किसानों की फसल चौपट होने से अल्पकालीन ऋण एवं निजी व्यापारियों से खाद बीज दवाई का पैसा नहीं चुका पा रहे हैं। ऋण एवं व्यापारियों की उधारी देने में के लिए किसान सक्षम नहीं है खरीफ फसल के लिए किसानों द्वारा खाद्य एवं दवा नगद राशि के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बांधा एवं महामल्लाह के किसानों ने गुरुवार को नगरी एसडीएम चंद्रकांत कौशिक के कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। किसानों ने हुए नुकसान के मुआवजा की मांग की है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news