दुर्ग

5 सूत्रीय मांगों को लेकर सतनामी समाज का धरना
21-May-2022 3:34 PM
5 सूत्रीय मांगों को लेकर सतनामी समाज का धरना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 21 मई।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र पाटन से लेकर पूरे छत्तीसगढ़ राज्य के अलग-अलग हिस्सों में आए दिन सतनामी समाज के लोगों पर हो रहे अन्याय एवं अत्याचार से आक्रोशित सतनामी समाज ने मुख्यमंत्री के  विधानसभा पाटन से ही तहसील सतनामी समाज पाटन के संरक्षक एवं पूर्व अध्यक्ष शीतकरण महिलवार एवं खेमलाल देशलहरे व उपाध्यक्ष शिव प्रसाद देशलहरे, कोषाध्यक्ष शिवनंदन बंजारे, सहसचिव कामेश बंजारे, सलाहकार ओम टंडन सहित सेक्टर,जोन व प्रकोष्ठ पदाधिकारियों के नेतृत्व में सतनामी न्याय यात्रा एवं एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के माध्यम से मंगलवार 17 मई को  छत्तीसगढ़ के राज्य, जिला एवं तहसील स्तर के समाजिक संगठनों व राजनितिक एवं गैर राजनीतिक संगठन- मंचों ने न्याय के लिए हुंकार भरते हुए सरकार को ज्ञापन  सौंपे गए।

मांग-पत्र पर न्याय करने के लिए 15दिनो का अल्टिमेटम देते हुए, सरकार के अन्याय के खिलाफ सतनामी समाज का इसे आगाज़ करार देते हुए,तय समय में न्याय करने में अक्षमता का परिचय देने पर सरकार के खिलाफ आगे पुरे छत्तीसगढ़ में न्याय यात्रा एवं धरना प्रदर्शन के के माध्यम से अन्यायी सरकार को सबक सिखाने का संकल्प लिए।

मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत पाटन में मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट आदर्श गौठान (मणीकंचन) में सेवा देते अव्यवस्था के शिकार अनियमित कर्मचारी देवेन्द्र मारकण्डे  की विगत 26 अप्रैल को करंट लगने से मौत हो गई थी, जिस पर पांच बार के विधायक एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश की किसान को तो 50 लाख  सरकारी खजाने से दे दिए, पर अपने बहुमूल्य वोट से राज्य के राजा बनाने वाले अपने मतदाता के मौत पर मुआवजा के नाम पर ऊंट के मुंह में जीरा के समान मात्र 4 लाख रूपए मुआवजा दिए जाने पर सतनामी समाज ने इसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा अन्याय करार देते हुए इसे अपर्याप्त बताते हुए सरकार को एक ज्ञापन के माध्यम से पीडि़त परिवार के उचित मुआवजा-न्याय की अपेक्षा रखी थी।
परन्तु सरकार द्वारा न्याय नहीं मिलते देख कर सतनामी समाज ने मंगलवार 17 मई को सतनामी न्याय यात्रा एवं एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर पाटन में पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने सरकार को चेतावनी दिए हैं।

मृतक देवेन्द्र मारकण्डे के परिवार के लिए सतनामी समाज की ने मांगपत्र सौंपा है, जिसमें उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी तथा परिवार के माता-पिता,पत्नी, 2बेटियां और एक दिव्यांग बेटा सभी के नाम से 10-10लाख का एफडी व जिस अव्यवस्था के कारण देवेन्द्र मारकण्डे की मौत हो गई उसके जिम्मेदार की पहचान कर पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने निष्पक्ष जांच शामिल हैं।

सतनामी समाज पाटन के इस न्याय यात्रा एवं एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में शामिल होने आए  सतनामी समाज के पदाधिकारियों ने पूरे छत्तीसगढ़ राज्य के अलग-अलग हिस्सों में सरकार के संरक्षण के अभाव में आए दिन हो रहे अन्याय पर भी उपस्थित वक्ताओं ने अपनी भड़ास सरकार के खिलाफ निकालते हुए सरकार को 15दिनों का अल्टिमेटम देते हुए न्याय करने व संविधान सम्मत कानून का पालन करते एक मांग पत्र ज्ञापन के रूप में राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया के नाम तहसीलदार को सौंपे हैं, जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य में सतनामी समाज पर हो रहे अन्याय एवं अत्याचार पर रोक लगाते हुए उचित न्याय प्रदान करने अपेक्षा रखें हैं।

 छत्तीसगढ़ राज्य में सतनामी समाज की लगभग 13 फीसदी से अधिक आबादी गुरू घासीदास जी के बताए मार्ग सत्य एवं अहिंसा व मनखे-मनखे एक बरोबर पर चल कर शांतप्रिय ढंग से राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं।
 पर छत्तीसगढ़ के इस सौहार्दपूर्ण माहौल को कुछ मानवीय भेडिय़ों द्वारा बिगाड़ा जा रहा है तथा जातिगत भेदभावपूर्ण व्यवहार-अत्याचार व शोषण से राज्य का विकास एवं सतनामी समाज की मान-सम्मान और हक-अधिकार आहत महसूस किया जा रहा हैं।
 इसके अलावा शासन स्तर पर भी हमारे संवैधानिक अधिकारों व समाजिक भावनाओं को उचित न्याय-सम्मान प्रदान नहीं किए जाने से प्रदेश स्तर पर सतनामी समाज में आक्रोश व्याप्त है।

मंच का संचालन तहसील सतनामी समाज पाटन के सचिव कौशल रात्रे एवं पूर्व सचिव दिनेश कोसरे ने किया।
इस अवसर पर प्रमुख वक्ता के रूप में गुरू घासीदास सम्मान से सम्मानित एवं पंथी कला के पितामह संत पुरानिक लाल चेलक,देवादास बंजारे सम्मान से सम्मानित अमोलदास टंडन,संजू गिलहरे प्रदेश प्रभारी अजा प्रकोष्ठ जोगी जनता कांग्रेस,उदयचरण बंजारे प्रदेश अध्यक्ष आजा प्रकोष्ठ जोगी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़,  दिनेश बंजारे प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज रायपुर, रामप्रसाद कोसले प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय जनसभा पार्टी, संतोष सोनवानी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रोजगार सहायक संघ छत्तीसगढ़ आदि प्रमुख थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news