कोरिया

बैलों की तस्करी 2 आरोपी गिरफ्तार
21-May-2022 3:38 PM
बैलों की तस्करी 2 आरोपी गिरफ्तार

मनेन्द्रगढ़, 21 मई। केल्हारी पुलिस ने ग्राम धनहर के जंगल में पगडंडी के रास्ते कृषि योग्य 27 बैलों की तस्करी 2 आरोपियों को हिरासत में लिया है।
पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम धनहर जंगल पगडंडी रास्ते में 2 व्यक्ति कृषि योग्य बैल को अवैध तरीके से कू्ररतापूर्वक वध करने के नीयत से बूचड़ खाना ले जाने के लिए तस्करी कर रहे हैं। सूचना प्राप्त होने पर केल्हारी थाना प्रभारी जेएल गायकवाड़, आरक्षक दीपक मिंज तथा ग्राम धनहर के गवाह तीरथ प्रसाद एवं केशव प्रसाद को साथ लेकर मौके पर जाकर देखा तो 2 व्यक्तियों के द्वारा कुल 27 नग कृषि योग्य पशु बछड़ा बैल को कू्ररतापूर्वक दौड़ाते मारते हुए ग्राम धनहर जंगल पगडंडी रास्ते से कुड़ेला झिकबिजुरी की ओर ले जाया जा रहा था।

मौके पर उन्हें रोककर पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम शिवनारायण जायसवाल एवं बुद्धसेन जायसवाल निवासी बोडरी थाना कोतमा जिला अनुपपुर (मप्र) का होना बताया।
कृषि योग्य पशुओं के संबंध में धारा 91 जाफौ का नोटिस देकर खरीदी रसीद एवं परिवहन ले जाने संबंधी लायसेंस परमिट वैध दस्तावेज पेश करने के लिए गहा गया। दोनों संबंधित आरोपी कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सके।
आरोपियों के कब्जे से मौके पर गवाहों के समक्ष कुल 27 बछड़ा बैल कृषि योग्य पशु कीमत लगभग 1 लाख 8 हजार जब्त कर उन्हें गिरफ्तार कर केस दर्ज किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news