महासमुन्द

2 रुपए किलो में गोबर खरीदकर उसे जबरन किसानों को 10 रुपए किलों में बेच रही सरकार-चोपड़ा
21-May-2022 3:39 PM
2 रुपए किलो में गोबर खरीदकर उसे जबरन किसानों को 10 रुपए किलों में बेच रही सरकार-चोपड़ा

परसदा खट्टी के बूथ में जन चौपाल एवं भाजपा बूथ सदस्यों की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 21 मई।
पूर्व विधायक एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक डॉ. विमल चोपड़ा ने ग्राम परसदा खट्टी के बूथ में जन चौपाल एवं भाजपा बूथ सदस्यों की बैठक लेकर विस्तार पूर्वक भारतीय जनता पार्टी के कुशाभाऊ ठाकरे कार्य विस्तार योजना की जानकारी दी। उपस्थित जनों से उन्होंने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार 2 रुपए किलो में गोबर खरीदकर उसे बोरे में भरकर जबरन किसानों को 10 रुपए किलो में बेच रही है। खेत में डालने पर उपज बढऩे की बजाय इससे खरपतवार ज्यादा उगने की संभावना है। जबकि खुले बाजार अच्छी क्वालिटी का जैविक खाद 5 रुपए की दर में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है।

बैठक में परसदा मतदान केन्द्र में पार्टी द्वारा दिये गये 25 के लक्ष्य को पार करते हुए 35 सदस्यो को बूथ कार्यकर्ता के रूप में दर्ज किया गया एवं पन्ना प्रभारी के रूप में लोगों को नियुक्त की गई। बैठक में महिला सदस्यों की भारी उपस्थिति थी एवं उसमे भी अनुसूचित जनजाति की महिलाओ ने भारी उत्साह दिखाते हुए अपना नाम दर्ज कराया। भाजपा द्वारा इस अभियान के तहत दी गई पुस्तिका में जानकारी दर्ज की गई। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लच्छन ध्रुव, प्रवीण चन्द्राकर, टीकम देवांगन, गोवर्धन सिन्हा, देवशरण दीवान, डागेश्वर साहू, प्रमोद ध्रुव, संतराम ध्रुव, डॉ भारत साहू, देवेन्द्र सिन्हा, नेहा सिन्हा, लछवंतिन दीवान, दामीनी ध्रुव, सौभाग्य राजपूत, ज्योति ध्रुव, भुनेश्वरी ध्रुव, सुखयारिन सिन्हा, नंदकुमार तांडे, मिभलेश सिन्हा उपस्थित थे ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news