बेमेतरा

तीन स्वास्थ्य केंद्र में डीजी सेट लगाने 11.20 लाख स्वीकृत
21-May-2022 3:40 PM
तीन स्वास्थ्य केंद्र में डीजी सेट लगाने 11.20 लाख स्वीकृत

10 माह बाद भी नहीं लगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 21 मई।
  जिला खनिज न्यास निधि के अंतर्गत जिले के 3 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 25 केवी क्षमता का डीजी सेट (डीजल जनरेटर) के लिए 11 लाख 20 हजार स्वीकृत हुए। तीनों डीजी सेट की स्वीकृति वर्ष 2021-22 में कलेक्टर भोस्कर विलास संदीपान की ओर से की गई थी। आलम यह है कि स्वीकृति के करीब 10 माह बाद भी तीनों स्वास्थ्य केंद्र में डीजी सेट नहीं लग पाया है। उल्लेखनीय है कि पावर बैकअप प्लान के तहत इन डीजी सेट को लगाया जाना है, ताकि विद्युत आपूर्ति बंद होने की स्थिति में आपातकालीन सेवाएं बाधित ना हो। जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य केंद्र खंडसरा, नवागढ़ और थानखम्हरिय में डीजी सेट लगाया जाना है। इस संबंध में ‘छत्तीसगढ़’ संवादाता की ओर से नवागढ़ बीएमओ डॉक्टर बुद्धेश्वर वर्मा, खंडसरा बीएमओ डॉ शरद कोहाड़े और थान खमरिया चिकित्सा अधिकारी डॉ जीएस ठाकुर से डीजी सेट लगने के संबंध में जानकारी मांगी गई। उन्होंने अब तक स्वास्थ्य केंद्र में डीजी सेट नहीं लगने की पुष्टि की है।

पावर बैकअप के लिए लगा सोलर सिस्टम नाकाफी
नवागढ़ बीएमओ डॉ बुधेश्वर वर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में पावर बैकअप के लिए सोलर सिस्टम लगा हुआ है। लाइट बंद होने की स्थिति में आपातकालीन सेवाओं के लिए पावर की जरूरत होती है। ऐसी स्थिति में जिला खनिज न्यास निधि से डीजी सेट लगने से काफी लाभ मिलेगा। खासकर लेबर वार्ड, आपातकालीन वार्ड में 24 घंटे बिजली अनिवार्य है। हालांकि पावर बैकअप के लिए सोलर सिस्टम लगा हुआ है लेकिन वह नाकाफी है।

आपातकालीन सेवा के लिए 24 घंटे पावर जरूरी, डीजी लगने से मिलेगा लाभ
थानखम्हरिया स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीएस ठाकुर ने बताया कि अभी तक स्वास्थ्य केंद्र में डीजी सेट नहीं लगा है और ना ही इस संबंध में कोई जानकारी दी गई है।
अस्पताल में पावर बैकअप के लिए 8 केवी का सोलर सिस्टम लगा हुआ है। इसके अलावा इनवर्टर से भी पावर की व्यवस्था की जाती है। उन्होंने बताया कि आपातकालीन व्यवस्था के लिए 24 घंटे बिजली जरूरी है।

जल्द तीनों स्वास्थ्य केन्द्रों में सेट लगेंगे
सीएमएचओ डॉ. खेमराज सोनवानी का कहना है कि डीजी सेट के लिए विभाग को राशि का आवंटन करीब डेढ़ माह पूर्व हुआ है। जल्द ही तीनों स्वास्थ्य केंद्र में डीजी सेट लगाए जाएंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news