महासमुन्द

जिले के 211 गांवों के किसान बीमा राशि के लिए भटक रहे हैं, न तो भुगतान हो रहा है न ही संबंधित जानकारी मिल पा रही है- चुन्नीलाल
21-May-2022 3:42 PM
जिले के 211 गांवों के किसान बीमा राशि के लिए भटक रहे हैं, न तो भुगतान हो रहा है न ही संबंधित जानकारी मिल पा रही है- चुन्नीलाल

दिशा की बैठक में कहा- मई के अंत तक भुगतान नहीं हुआ तो आंदोलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 21 मई।
धानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत वर्ष 2021-22 में प्रभावित किसानों को फसल बीमा की राशि नहीं मिल पा रही है। जिले में ऐसे एक-दो गांव नहीं बल्कि 211 गांव है, जहां के किसान बीमा राशि के लिए भटक रहे हैं। किसानों को न तो भुगतान हो रहा है और न ही इससे संबंधित जानकारी मिल पा रही है। इस भुगतान को लेकर सांसद चुन्नीलाल साहू ने कल शुक्रवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित दिशा की बैठक में उठाई है।
बैठक के दौरान बतौर अध्यक्ष उपस्थित सासंद चुन्नी लाल साहू ने केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। कृषि विभाग की बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा के दौरान अधिकारियों ने इससे संबंधित जानकारी दी। वर्ष 2021-22 की फसल बीमाए लाभान्वित किसानों का आंकड़ा पेश किया।

इस पर सांसद चुन्नीलाल साहू ने गहरी आपत्ति जताते हुए कहा कि 211 गांवों के किसानों को बीमा राशि का भुगतान अब तक नहीं हुआ है। बीमा कंपनी फसल कटाई प्रयोग के नाम से आपत्ति जताते हुए भुगतान नहीं कर रही है। इससे किसान काफी परेशान हैं। सांसद ने अधिकारियों को सीधे शब्दों में कहा कि मई के अंत तक किसानों को बीमा राशि का भुगतान नहीं हुआ तो वे किसानों के साथ आंदोलन पर बैठेंगे।

बैठक में कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस आलोक, जनपद पंचायत पिथौरा के अध्यक्ष सत्यभामा नाग, स्काउट एवं गाइड के जिलाध्यक्ष दाऊलाल चंद्राकर सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।जूद थे। इन्होंने विभिन्न योजनाओं के तहत जिले में चल रहे विभिन्न पूर्ण, अपूर्ण, प्रगतिरत निर्माण कार्यों की गतिविधियों और प्रगति के बारे में जानकारी दी।

सासंद के अनुसार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ  सीजन 2021 में कुल 104991 किसानों ने बीमा कराया था। इन किसानों का 158610 हेक्टेयर रकबे का बीमा किया था। इसके एवज में कुल 69755 किसानों को 206.59 करोड़ रुपए बीमा राशि का भुगतान किया गया है। इसी तरह वर्तमान में कुल 211 गांवों के किसानों को अब तक बीमा राशि का भुगतान नहीं हो पाया है। इसी के चलते किसान परेशान हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में इसी मुद्दे को खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव ने भी उठाया था। उन्होंने भी किसानों की मांग पर कृषि विभाग की बैठक लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए थे।

शुक्रवार को आयोजित दिशा की बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, स्वच्छ भारत मिशन, शिक्षा विभाग, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, महिला एवं बाल विकास, उद्यान, प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, राष्ट्रीय राजमार्ग, समाज कल्याण, आदिम जाति कल्याण विभाग, कौशल विकास, डिजिटल इंडिया पब्लिक इंटरनेट प्रोग्राम, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वास्थ्य विभाग, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी ली गई और कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान अधिकारियों को योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news