धमतरी

पीईटी व पीपीएचटी प्रवेश परीक्षा कल, तैयारी पूरी
21-May-2022 4:00 PM
पीईटी व पीपीएचटी प्रवेश परीक्षा कल, तैयारी पूरी

धमतरी,  21 मई। व्यापमं द्वारा 22 मई को शहर में पीईटी की प्रवेश परीक्षा 3 केन्द्रों में सुबह 9 से दोपहर 12.15 बजे तक एवं पीपीएचटी की प्रवेश परीक्षा 4 केन्द्रों पर दोपहर 2 से शाम 5.15 बजे तक 2 पालियों में होगी।
प्रथम पाली पीईटी की परीक्षा में 860 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे, जिनमें से 300 परीक्षार्थी गल्र्स कॉलेज, 300 परीक्षार्थी गल्र्स स्कूल और 260 परीक्षार्थी डॉ. शोभाराम देवांगन शासकीय बालक स्कूल में सम्मिलित होंगे। द्वितीय पाली पीपीएचटी की परीक्षा में 1404 परीक्षार्थी पंजीकृत है। जिनमें से 400 परीक्षार्थी गल्र्स कॉलेज, 300 परीक्षार्थी गल्र्स स्कूल, 300 परीक्षार्थी डॉ.शोभाराम देवांगन शासकीय बालक स्कूल व 404 नत्थूजी जगताप नगर निगम धमतरी में सम्मिलित होंगे।

प्रथम पाली में सुबह 8.30 बजे, द्वितीय पाल में 1.30 बजे मिलेगा प्रवेश
परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रथम पाली में सुबह 8.30 बजे से एवं द्वितीय पाली में दोपहर 1.30 बजे से प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षार्थी अपने साथ अपना प्रवेश पत्र एवं फोटो पहचान पत्र के लिए आधार कार्ड, ड्राइविंग लायसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट आदि में से कोई एक फोटोयुक्त पहचान पत्र की ओरिजनल कॉपी परीक्षा केन्द्र में लेकर अवश्य आए। अन्यथा परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा केन्द्र में मोबाइल एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण प्रतिबंधित है। सभी परीक्षार्थी मास्क पहनकर अवश्य आवें बिना मास्क के परीक्षा केन्द्र में प्रवेश वर्जित है।

9.15 बजे के बाद नहीं मिलेगी प्रवेश
परीक्षार्थी कोविड-19 से संबंधित शासन एवं जिला प्रशासन के निर्देशों का अवश्य पालन करें। सुबह 9:15 बजे और दोपहर 2:15 बजे के पश्चात् किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति किसी भी दशा में नहीं दी जाएगी।
जो परीक्षार्थी पीईटी और पीपीएचटी दोनों में सम्मिलित हो रहे हो ऐसे परीक्षार्थी दोनों पॉलियों में अलग-अलग प्रवेश पत्र लेकर अवश्य आए। परीक्षा के लिए डॉ. श्रीदेवी चौबे समन्वयक एवं संयुक्त कलेक्टर आरके कृपाल को नोडल अधिकारी बनाए गए है।
परीक्षा संचालन के लिए समन्वयक केंद्र पी.जी. कॉलेज धमतरी द्वारा 4 पर्यवेक्षक एवं जिला नोडल अधिकारी द्वारा 4 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए है, इसके अलावा जिला प्रशासन व्दारा उडऩदस्ता दल का भी गठन किया गया है। शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था उक्त केन्द्रों हेतु कर दी गई है।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news