रायगढ़

मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन चिरायु से
21-May-2022 4:29 PM
मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन चिरायु से

सारंगढ़, 21 मई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगढ़ की चिरायु टीम द्वारा जन्म से ही मोतियाबिंद से ग्रसित बिटिया का सफलतापूर्वक ऑपरेशन मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में किया।
बच्ची जयप्रिया सिदार कक्षा 8वी निवासी कांसा, जो मा0 शाला मल्दा (ब) सारंगढ़  में अध्ययनरत है। जिसे चिरायु टीम द्वारा  सारंगढ़  स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान कम दिखने की समस्या था मिला तथा जांच करने के पश्चात मोतियाबिंद से ग्रसित पाई गई। जिसे तत्काल संज्ञान में लेते हुए मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नेत्र रोग विभाग के डॉ. मिना पटेल, डॉ. प्रीतम राज कुर्रे व जिले के प्रसिद्ध एनेस्थेसियोलोजिस्ट डॉ. अशोक सिदार के पास सारंगढ़ चिरायु टीम द्वारा रेफर किया गया था।

उक्त टीम मे गोड़म के नेत्र सहायक अधिकारी जीआर मनहर, जय प्रकाश पटेल  चिरायु के अधिकारी डॉ. पीडी खरे, डॉ. बद्री पंकज, डॉ. नम्रता, डॉ. पटेल, डॉ. प्रभा,  योगेश चन्द्रा, हिंगलेश्वरी खुटे (फार्मासिस्ट) व  मोंगरा कंवर, (एएनएम) के अथक प्रयास से यह कार्य सम्भव हुवा है। डॉ. आरएल सिदार (बीएमओ), एनएल इजारदार (बीपीएम) शामिल है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news