रायपुर

डुमरतराई लूट : 10 आरोपी गिरफ्तार, 7.95 लाख जब्त
21-May-2022 6:20 PM
डुमरतराई लूट : 10 आरोपी गिरफ्तार, 7.95 लाख जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 मई। बीते 16 मई को डुमरतराई में व्यापारी से हुई 50 लाख की लूट के मामले में रायपुर पुलिस ने सफलता हासिल की है। पुलिस ने वारदात में शामिल 11 में से 8 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें एक नाबालिक भी है। आरोपियों के कब्जे से 795400 लाख रुपए नगद, एटीएम कार्ड, और बैंक पासबुक जब्त किया है। पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। पकड़े गए सभी आरोपी अभनपुर के आसपास के क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनके पास से घटना में उपयोग किए गए पांच मोबाइल, पांच मोटर सायकल भी जब्त किया गया। इन सभी के खिलाफ धारा 395 दर्ज किया गया।

बता दें कि माना थाना क्षेत्र में कारोबारी से लूट की वारदात हुई थी। अज्ञात लुटेरे होलसेल कारोबारी नरेन्द्र खेतपाल से मारपीट कर 50 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए थे। मामले में 3 बाइक पर 9 अज्ञात लुटेरे सवार थे। कारोबारी को जाता देख रोककर लात, घूंसे और डंडे से सिर पर हमला कर पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गए थे। इस दौरान कारोबारी के सिर पर गंभीर चोटें आई थी। कारोबारी डुमरतराई स्थित अपनी दुकान से दो पहिया वाहन जुपिटर में नगद रकम लेकर घर लौट रहा था। इस दौरान मिंटू स्कूल के पास अज्ञात लुटेरों ने वारदात को अंजाम दिया था। मामले का खुलासा करते हुए एएसपी तारकेश्वर पटेल और पुलिस अफसरों ने इन आरोपियों को पत्रकारवार्ता में पेश किया। बताया गया कि बड़े शातिर तरीके से इन्होंने वारदात को अंजाम दिया। आरोपी शशिकांत एवं बनवारी को प्रार्थी नरेन्द्र खेतपाल के एटीएम कार्ड से नगदी रकम चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने घटना के चार दिन बाद मामले का खुलासा कर लिया है। साथ ही आरोपियों की निशानदेही पर रकम भी बरामद की है। लूटी गई रकम में 45 लाख रूपए नरेन्द्र खेतपाल घर से ले गया था, और पांच लाख उस दिन की वसूली के थे। 16 मई को बैंक बंद होने के कारण नरेन्द्र खेतपाल रकम जमा नहीं कर पाया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news