रायपुर

राज्यसभा के लिए आएंगे चौंकाने वाले नाम
21-May-2022 6:20 PM
राज्यसभा के लिए आएंगे चौंकाने वाले नाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 मई। राज्यसभा के लिए कांग्रेस से चौकाने वाले नाम आ सकते हैं। खबर है कि पार्टी के कुछ प्रभावशाली नेताओं ने हाईकमान से मिलकर कम से कम एक सीट पर अनुसूचित जाति वर्ग से प्रत्याशी तय करने की वकालत की है। यह तर्क दिया गया है कि राज्य बनने के बाद अजा वर्ग से अकेले कमला मनहर को ही राज्यसभा में जाने का मौका मिला। वह भी अपने पति भगतराम मनहर के निधन होने के बाद बचे कार्यकाल के लिए राज्यसभा में भेजी गईं थी।

कमला मनहर के बाद से किसी को मौका नहीं मिल पाया। जबकि छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद प्रदेश से पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा तीन बार, मोहसिना किदवई दो बार, रामाधार कश्यप, और छाया वर्मा व फूलोदेवी नेताम, केटीएस तुलसी को राज्यसभा में भेजा गया। जिसमें से किदवई और तुलसी दूसरे प्रदेश के हैं।

सूत्र बताते हैं कि छत्तीसगढ़ की दो राज्यसभा सीटों में से एक सीट पर स्थानीय नेता को मौका मिल सकता है, जबकि एक अन्य सीट पर बाहरी नेता को भेजा जा सकता है। पार्टी के भीतर कुछ नेताओं ने अनुसूचित जाति वर्ग से प्रत्याशी तय करने की पूरजोर वकालत की है। एक प्रभावशाली नेता ने इससे जुड़े तर्कों से हाईकमान को अवगत कराया है।

अजा वर्ग से जिन नामों की चर्चा है उनमें पूर्व विधायक पद्मा मनहर, सतनामी समाज के धर्मगुरू बालदास, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की पत्नी शकुन डहरिया, प्रेमचंद जायसी, और पीआर खुंटे प्रमुख हैं। दूसरी तरफ, प्रदेश से चौकाने वाले नाम भी आते रहे हैं। जब रामाधार कश्यप का नाम तय हुआ था, तब भी किसी को कानों कान खबर नहीं लगी थी। तत्कालीन सीएम अजीत जोगी ने आखिरी समय में उनका नाम बढ़ाया, और हाईकमान ने सहमति दे दी।

इसी तरह छाया वर्मा का नाम तय हुआ, तब भी कई बड़े नेता दौड़ में थे। उन्हें सिर्फ टिकट इसलिए मिल गई कि लोकसभा टिकट तय होने के बाद छाया वर्मा का नाम कट गया था। उस समय प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद पर भूपेश बघेल, और नेता प्रतिपक्ष के पद पर टीएस सिंहदेव थे। दोनों ही नेता छाया के नाम पर सहमत थे। इसी तरह फूलोदेवी नेताम का नाम तय हुआ तब भी ज्यादातर नेताओं को भनक नहीं लगी। उस समय पार्टी के अंदरखाने में गिरीश देवांगन का नाम लगभग तय माना जा रहा था।  कुछ लोगों का अंदाजा है कि इस बार भी चौकाने वाले नाम आ सकते हैं। एक चर्चा यह भी है कि किसी विधायक को भी राज्यसभा में जाने का मौका मिल सकता है।

वैसे तो, राजेंद्र तिवारी, विपिन साहू, शैलेष नितिन त्रिवेदी, रामगोपाल अग्रवाल, राजेश तिवारी सहित कई नाम चर्चा में हैं। दिल्ली के कई नेता भी छत्तीसगढ़ से राज्यसभा जाने की लाईन में है। इनमें जयराम रमेश, के राजू, मुकुल वासनिक, पी चिदंबरम, और राजीव शुक्ला हैं। बहरहाल, प्रत्याशी 27-28 मई तक तय होने की उम्मीद है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news