रायपुर

5 लाख के गांजे के साथ तीन गिरफ्तार, तस्करी में बच्चों का इस्तेमाल करते थे
21-May-2022 6:41 PM
5 लाख के गांजे के साथ तीन गिरफ्तार, तस्करी में बच्चों का इस्तेमाल करते थे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 मई। उरला पुलिस ने उडीसा से उत्तर प्रदेश तक गांजा तस्करी करने वाले मुख्य सरगना दो सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया। इनके पास से आधा क्विंटल गांजा बरामद किया गया। आरोपी सरोरा चौक उरला के पास पकड़े गए। बरामद गांजे की कीमत पांच लाख बताई जा रही है। मुख्य आरोपी गांजा तस्करी में नाबालिगो का इस्तेमाल करता था।

शनिवार को उरला पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि सरोरा चौंक के पास कुछ संदिग्ध किस्म के लोग बैगो में काफी सारा सम्भावित गांजा लेकर बस का इंतजार कर रहे हैं। उरला थाने की पुलिस पार्टी तत्काल मौके पर रवाना हुई। सूचना के मुताबिक वहां पर तीन लोग खडे थे और उनके पास चार बडे बैग थे। पुलिस के नजदीक जाते ही घबराहट में वे तीनो भागने की कोशिश करने लगे जिन्हे घेरा बंदी कर पकडा गया। विधिवत कार्यवाही के दौरान तलाशी में दो ट्राली बैग एवं दो सफर बैगों में ठूस-ठूस कर भरा हुआ गांजा मिला जिसका वजन 50.8 किलोग्राम कीमती लगभग 05 लाख रूपये पाया गया है। आरोपियों से पूछताछ पर उन्होनें बताया कि वे लोग ईलाहाबाद एवं आजमगढ (उ.प्र.) के रहने वाले हैं। मुख्य आरोपी रमेश कुमार ने बताया कि साथ में पकडे गये दो नाबालिग लडको का इस्तेमाल यात्रा के दौरान सामान (गांजा) को अलग - अलग जगहों में रखने एवं नाबालिग होने का फायदा उठाते हुये, आम लोगो एवं पुलिस की शंका से बचाने के लिये करता था। महीने में तीन से चार खेप गांजा की सप्लाई उडीसा के अलग-अलग जगहों से लेकर उत्तर प्रदेश तक करते थें। मुख्य आरोपी रमेश कुमार जो कि पेशे से ट्रक ड्रायवर है। काफी समय से गांजा तस्करी करने की बात कबूल करते हुये हर बार पुलिस से बचने के लिये नये तरीको का इस्तेमाल करना बताता है। पकडे गये तस्कर से कुछ कई अहम जानकारी पुलिस को हाथ लगी है। आरोपियों को विधिवत कार्यवाही पश्चात आज ज्यूडीशियल रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news