रायपुर

अब डाकघर में भी एनएफटी और आरटीजीएस सेवा
21-May-2022 6:44 PM
अब डाकघर में भी एनएफटी और आरटीजीएस सेवा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 मई। अगर अकाउंट भी पोस्ट ऑफिस में है तो यह आपके लिए बहुत ही जरूरी खबर है। अब पोस्ट ऑफिस  में अकाउंट रखने वाले इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर कर पाएंगे। विभाग की तरफ से 17 मई को जारी सर्कुलर में बताया गया कि पोस्ट ऑफिस की तरफ से एनईएफटी और आरटीजीएस की सुविधा शुरू की जा रही है।

शुरू हो चुकी है एनईएफटी

सर्कुलर के आधार पर 18 मई से एनईएफटी की सुविधा शुरू हो गई है। वहीं आरटीजीएस की फैसलिटी आने वाली 31 मई 2022 से मिलेगी। यानी अब पोस्ट ऑफिस  के ग्राहकों को पैसा भेजना पहले के मुकाबले आसान हो जाएगा। सर्कुलर में यह भी बताया गया कि आरटीजीएस की सुविधा को लेकर अभी परीक्षण चल रहे हैं. ऐसे में उम्मीद है कि यह सुविधा 31 मई 2022 शुरू हो जाएगी।

क्या है एनईएफटी और आरटीजीएस?

एनईएफटी और आरटीजीएस के जरिये अपने खाते से किसी भी अकाउंट में इलेक्ट्रॉनिकली फंड ट्रांसफर का सकते हैं। यह पैसा ट्रांसफर करने की तेज प्रक्रिया है। नईएफटी में पैसा ट्रांसफर करने की लिमिट नहीं होती, जबकि आरटीजीएस में एक बार में कम से कम दो लाख रुपये भेजने होते हैं। आरटीजीएस में एनईएफटी के मुकाबले पैसा जल्दी पहुंच जाता है। यह सर्विस 2437365 रहेगी।

कितना देना होगा चार्ज

10 हजार रुपये तक की एनईएफटी के लिए 2.50 रुपये+जीएसटी देना होगा।10 हजार से एक लाख रुपये तक के लिए यह चार्ज बढक़र 5 रुपये+जीएसटी है. इसके अलावा 1 लाख से 2 लाख रुपये तक के लिए 15 रुपये+जीएसटी और 2 लाख से अधिक की रकम के  लिए 25 रुपये+जीएसटी देना होगा।

छग में पोस्टल बिजनेस एक नजर में

डाक विभाग छत्तीसगढ़ में 19 हजार करोड़ का व्यवसाय करता है। इसमें बचत खाते और बचत पत्र मिलाकर शामिल हैं।  छत्तीसगढ़ में 3946 ब्रांच पोस्ट ऑफिस, 342 सब ऑफिस, 10 मुख्य डाक घरों में कुल 33 लाख बचत खाते हैं। ये सभी डॉकघर ऑनलाइन एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news