कोण्डागांव

भंगाराम मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री, खुशहाल बस्तर की कामना
21-May-2022 10:20 PM
भंगाराम मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री, खुशहाल बस्तर की कामना

कोण्डागांव, 21 मई। कल मर्दापाल प्रवास के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्थानीय भंगाराम मंदिर पहुंचे और बस्तर की समृद्धि के लिए भंगाराम देव की पूजा-अर्चना की। भंगाराम देव मंदिर पहुंचने पर पुजारियों ने तिलक लगाकर एवं छिन्द से बने फूलों से मुख्यमंत्री की अगवानी की।

इस मौके पर सांसद बस्तर दीपक बैज, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, विधायक एवं हस्त शिल्प बोर्ड अध्यक्ष चंदन कश्यप, विधायक व पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा एवं मंदिर की पुजारी योगेन्द्रनाथ राणा, खोमसिंह ठाकुर गायता, डिशेन्द्र कुमार ठाकुर और भगचंद अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे। ज्ञात हो कि आदिम संस्कृति एवं स्थानीय परम्पराओं को जीवित रखने एवं आने वाली पीढिय़ों को आदिम जीवन एवं संस्कृति की महिमा को समझाने एवं उन्हें अपनी संस्कृति की पहचान कराकर उनमें आत्मसम्मान जगाने हेतु राज्य सरकार द्वारा देव गुडिय़ों एवं  घोटुलों के उन्नयन का कार्य किया जा रहा है। इसी तरह मर्दापाल के गांव में स्थित भंगाराम मंदिर की भी ग्रामीणजनों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए जीर्णोद्धार कराया गया है।

उल्लेखनीय है कि भंगाराम देव को कोण्डागांव के जनजातीय ग्रामो में ग्राम के रक्षक देवता एवं आदिपुरूष के रूप में माना जाता है। यह गांव की सीमा में रहकर गांव की बाहरी संकटों एवं बाहरी महामारियों से रक्षा करते हंै। मर्दापाल के भंगाराम देव को 40 परगानाओं (40 गांव) में घोड़े से भ्रमण कराया जाता है। दशहरा के अवसर पर इन्हें जगदलपुर में होने वाले देवी दशहरा में भी भ्रमण कराया जाता है। आस-पास के 40 परगनाओं में मेला मंडई के अवसर पर इनकी निशानी को मंडई में स्थापित किया जाता है।

मंदिर के जीर्णोद्धाऱ के तहत् मंदिर परिसर में मरम्मत बेरी केटिंग, नया गेट एवं पेय जल की भी व्यवस्था की गयी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news