कोण्डागांव

सीएम ने मर्दापाल सीएचसी का लिया जायजा, मरीजों की जाना हाल-चाल
21-May-2022 10:22 PM
सीएम ने मर्दापाल सीएचसी का लिया जायजा, मरीजों की जाना हाल-चाल

दवाईयों के वितरण के लिए ऑनलाईन सिस्टम को दुरुस्त करने दिये सुझाव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 21 मई।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मर्दापाल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भ्रमण के दौरान हमर लैब पहुंच वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए वहां रक्त जांच हेतु आये हुए 70 वर्षीय वृद्ध लरही राम से मुलाकात कर उसका हाल-चाल जाना।

वृद्ध ने बताया कि वह लगातार बुखार एवं सर दर्द से पीडि़त था, जिस पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र के एनएम द्वारा से मर्दापाल सीएचसी में जाकर रक्त जांच की सलाह दी गई थी, जिस पर वह आज मर्दापाल पहुंचा था।  मुख्यमंत्री ने वृद्ध को दी जाने वाली दवाईयों एवं प्रीस्क्रिप्सन लेटर को देखा और दवाईयों को भी मांगा। वृद्ध द्वारा दवाईयां दिखाने पर उसे देखा।

डॉक्टरों से दवाई के संबंध में पूछने पर डॉक्टरों ने बताया कि अभी केवल विटामिन एवं बुखार की दवाईयां दी गई है। रक्त जांच की रिपोर्ट प्राप्त होने पर लक्षण अनुसार दवाई देने की बात बताई गई जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा तुरंत दवाई वितरण केन्द्र पहुंच जांच रिपोर्ट एवं दवाईयों के भण्डारण एवं वितरण प्रणाली के संबंध में एनएचएम की संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला से इन्वेन्टरी मेनेजमेंट सिस्टम के संबंध में जानकारी लेते हुए सिस्टम में दी जानी वाली दवाईयों एवं उनके ऑनलाइन प्रबंधन प्रणाली को दुरूस्त कर हर दी जाने वाली दवाई का हिसाब रखने को कहा एवं प्रणाली को प्रभावशाली बनाने के सुझाव भी दिये।  

ज्ञात हो कि मर्दापाल में पूर्व में निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भवन की जर्जर अवस्था एवं रूम की कमी के कारण आस-पास के 50 से अधिक गांवों को सेवा देने वाले इस स्वास्थ्य केन्द्र की हालत को देखते हुए शासन द्वारा इसके लिए नवीन भवन निर्माण की कवायद 2013-14 में प्रारंभ की गई थी। जिसे मई 2022 में पूर्ण किया गया है। 2 करोड़ 43 लाख लागत से निर्मित इस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 1 एमबीबीएस एवं 1 आयुष डॉक्टर सहित 1 आरएमए, 9 स्टॉफ नर्स, 1 वार्ड बाय, 1 वार्ड आया, लैब टैक्निशियन, 1 रेडियोग्राफर, 1 डेन्टिस्ट, 1 आयुष चिकित्सक, 1 आयुष फार्मास्टीस्ट, 01 ऐम्बुलेंस , 01 परिवार परामर्शदाता कार्यरत है।

जो दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेंवायें दे रहे है। इस सीएचसी में एक्स-रे मशीन, प्रसुति पूर्व देखभाल केन्द्र, लेबर रूम एवं अन्य सुविधायें भी प्रदान की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news