कोरिया

एमपी से आए हाथी-दल ने घर में घुसकर पिता-पुत्री को कुचल मारा
22-May-2022 12:15 PM
एमपी से आए हाथी-दल ने घर में घुसकर पिता-पुत्री को कुचल मारा

9 घंटे बाद पहुंचा वन अमला, ग्रामीणों ने किया पथराव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 22 मई।
कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ वनमंडल के जनकपुर परिक्षेत्र स्थित एक गांव में देर रात 10 हाथियों के दल ने घर तोडक़र पिता और पुत्री को कुचलकर मार डाला। अलसुबह मौके पर पहुंचे जिला पंचायत सदस्य रविशंकर सिंह ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, उन्होंने वन अमले को मौके पर पहुंचने को कहा। वन अमले की देरी के कारण ग्रामीण आक्रोशित हो गए और शव को डीएफओ के आने पर ही आगे की प्रक्रिया करने की मांग करने लगे जिसके बाद 10 बजे मौके पर डीएफओ मनेन्द्रगढ़ पहुंचे।

मप्र से होते हुए राज्य के मनेन्द्रगढ वनमंडल के जनकपुर परिक्षेत्र के जनुआ छांदीमाड़ा होते हुए 10 हाथियों को दल पहुंचा। यह दल कुछ दिन पूर्व छत्तीसगढ़ से मप्र गया था, तब इस दल में 9 हाथी थे, वहां एक हाथी के बच्चे के जन्म के बाद समूह में 10 सदस्य हो गए। देर रात लगभग 2 बजे हाथियों का दल बेलगांव पहुंचा और एक ग्रामीण के घर को तोड़ते हुए सोते पिता-पुत्री को बेरहमी से कुचल डाला, वहीं मृतक की पत्नी ने जैसे-तैसे भागकर अपनी जान बचाई।

इसकी जानकारी मिलते ही जिला पंचायत सदस्य रविशंकर सिंह मौके पर पहुंचे, रात से पड़े शव को देखकर ग्रामीण काफी आक्रोषित थे, वहीं घटनास्थल पर वन अमला नहीं था, जिसके बाद उन्होंने वन विभाग के अफसरों को इसकी जानकारी दी और जल्द से जल्द पहुंचाने को कहा। सुबह 8 बजे वन विभाग का अमला घटनास्थल पहुंचा तो ग्रामीणों में काफी नाराजगी देखी गई, कुछ ग्रामीणों ने वन अमले पर पथराव कर दिया, जिसके बाद वनअमला भाग खड़ा हुआ और बाद में पुलिस के साथ मौके पर पहुंचा, ग्रामीण लगातार डीएफओ के आने पर बात करने की मांग कर रहे है।

घटना की सूचना पर डीएफओ 10 बजे जनकपुर पहुंचे। और ग्रामीणों से बात की। वहीं हाथियों का दल घटना करके वापस मप्र की ओर चला गया है, गौरतलब है कि बीते दिनों इसी दल ने मप्र में 4 ग्रामीणों को कुचलकर मारा था।

नहीं रहता है वन अमला
जनकपुर के बेलगांव में जहां यह घटना घटी है, ग्रामीणों का आरोप है कि यहां वन विभाग के कर्मचारियों का निवास है, परन्तु यहां कोई नहीं रहता है, जिसे लेकर ग्रामीणों की काफी पहले से नाराजगी है, कई बार उन्होंने इस मामले को लेकर शिकायत भी की, परन्तु राजनीतिक पहुंच के कारण कुछ नहीं हो पाया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news