राजनांदगांव

देशभर में 27 को रिलीज होगी छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘भूलन दी मेज’
22-May-2022 12:34 PM
देशभर में 27 को रिलीज होगी छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘भूलन दी मेज’

रिलीज से पहले कई अवार्ड से सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 मई।
छत्तीसगढ़ी फिल्म  ‘भूलन दी मेज’ आगामी 27 मई को देशभर में एक साथ अलग-अलग शहरों में रिलीज होगी। निर्माता-निर्देशक मनोज वर्मा का दावा है कि रिलीज से पूर्व फिल्म को कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय अवार्ड भी मिल गया है। काफी प्रतीक्षा के बाद 27 मई को देश के मेट्रोसिटी मुम्बई, कोलकाता और दिल्ली के अलावा भोपाल, नागपुर, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर और उड़ीसा के मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

रविवार को फिल्म के रिलीज एवं उसकी खासियत को लेकर पत्रकारवार्ता में निर्माता वर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ की यह पहली फिल्म है, जिसे समूचे देश में रिलीज किया जा रहा है और पहली बार यूएफओ डिजिटल मीडिया भी किसी छत्तीसगढ़ी फिल्म का वितरण कर रही है।

फिल्म के संबंध में श्री वर्मा ने बताया कि निर्माता के तौर पर वह और आरती वर्मा हैं। स्वप्निल फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म का निर्माण हुआ है। फिल्म में बहुचर्चित फिल्म पीपली लाईव फेम ‘नत्था’ यानी ओंकारदास मानिकपुरी मुख्य भूमिका में है। उनके साथ बालीवुड एक्टर केके मेनन के साथ फिल्म कर चुकी अनिमा पगारे भी हैं। पगारे बहुत सी घरेलू धारावाहिकों में काम कर चुकी है। इस फिल्म में बालीवुड के चर्चित खलनायक मुकेश तिवारी और राजेन्द्र गुप्ता ने भी अभिनय किया है। साथ ही फिल्म में  बहुचर्चित फिल्मकार श्याम बेनेगल के संग काम कर चुके अशोक मिश्र की भी अहम भूमिका है। इन नामचीन कलाकारों के साथ शशिमोहन सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, आशीष सेन्द्रे, संजय महानंद, योगेश अग्रवाल, अनुराधा दुबे, उपासना वैष्णव समेत अन्य कलाकार भी शामिल हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news