राजनांदगांव

पीईटी की प्रवेश परीक्षा तीन केंद्रों में संपन्न
22-May-2022 4:15 PM
पीईटी की प्रवेश परीक्षा तीन केंद्रों में संपन्न

   आज दोपहर बाद 5 केंद्रों में होगी पीपीटी की परीक्षा  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 मई।
प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट (पीईटी) के अभ्यर्थियों ने रविवार को शहर के परीक्षा केंद्रों में प्रवेश परीक्षा में भाग लिया। शहर के दिग्विजय महाविद्यालय, साईंस कॉलेज और कमलादेवी महिला महाविद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। परीक्षा के समन्वयक दिग्विजय कॉलेज के प्राचार्य डॉ. केएल टांडेकर ने बताया कि पहली पारी में 1103 परीक्षार्थियों में 720 उपस्थित हुए। जिसमें 283 अनुपस्थित रहे। इसी तरह दोपहर बाद 5 केंद्रों में पीपीटी की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इधर प्रथम पाली में शामिल हुए परीक्षार्थियों को कोरोना प्रोटोकॉल के पालन के तहत प्रवेश दिया गया। वहीं परीक्षार्थी प्रश्न पत्र में पूछे गए प्रश्नों के आधार पर अपने चयन को लेकर उत्साहित हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news