रायपुर

लूट : फरार दो और आरोपी कस्टडी में, 30 लाख रूपये में उलझी पुलिस, अनाज कारोबारी नरेंद्र खेतपाल का दोबारा होगा बयान
22-May-2022 6:21 PM
लूट : फरार दो और आरोपी कस्टडी में, 30 लाख रूपये में उलझी पुलिस, अनाज कारोबारी नरेंद्र खेतपाल का दोबारा होगा बयान

16 मई की रात इन्हीं गाडिय़ों में वारदात कर फरार हुए थे आरोपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 मई। डूमरतराई में 16 मई की रात अनाज कारोबारी नरेंद्र खेतपाल से 50 लाख रूपये लूटकर डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के फरार दो अन्य आरोपी देवेन्द्र धृतलेहरे और तिलक को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इधर लूटी गई रकम को लेकर पुलिस ने अनाज कारोबारी को नोटिस देने की तैयारी की है। आरोपियों के पकडे जाने के बाद कुल 20 लाख रूपये लुटने के खुलासे ने पुलिस को पूरी तरह से असमजस्य में डाल दिया है। प्राथी का दावा है,कि उनके पास से 50 लाख रूपये भरा हुआ बैग लुटा गया। पुलिस इस मामले में कारोबारी को भी लीगल नोटिस देकर अंतर की राशि 30 लाख रूपये का ब्यौरा जुटायेगी . रूपये कब और कहा से लुटे थे इसका ब्यौरा कारोबारी को देना होगा। थाना माना क्षेत्रांतर्गत व्यापारी से मारपीट कर लाखों रूपये नगदी रकम डकैती करने वाले 11 में से 08 आरोपी/अपचारी एवं ए टी एम कार्ड से नगदी  रकम चोरी  करने  वाले 02 आरोपी सहित कुल 10 गिरफ्तार किये गये थे। रविवार को फरार रहने वाले दो अन्य आरोपियों को भी पकड़ा गया। इनके पास से 5 लाख रूपए जब्त किए गए। आरोपियों/अपचारी की निशानदेही पर लूट की नगदी रकम 7,95,400/- रूपये, ए.टी.एम.कार्ड एवं बैंक पास बुक बरामद किया गया है।

आरोपी शिव का बयान अहम

पूछताछ में आरोपी शिव कुमार कोसले ने बताया कि पूरे घटना का मास्टर माइंड देवेन्द्र धृतलहरे एवं अजय उर्फ अज्जू है जो कि पूर्व में डूमरतराई थोक बाजार में हमाली का काम कर चुके थे एवं प्रार्थी के द्वारा प्रतिदिन शाम के समय में अपने बैग में रखकर नगदी रकम को लाने ले जाने का काम करते है की जानकारी थी। इसी बात को ध्यान में रखते हुए देवेन्द्र धृतलहरे एवं अजय उर्फ अज्जू द्वारा प्रार्थी से नगदी रकम लूट करने की योजना बनाई। रकम लुटाने से लेकर उसे खर्च करने के मामले में शिव का बयान अहम है।

 मिल सकता है पुरस्कार

कार्यवाही में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट से उपनिरीक्षक सिकंदर कुर्रे, सउनि. किशोर सेठ, मोह. जमील, संतोष सिंह, प्र.आर. सरफराज चिश्ती, गुरूदयाल सिंह, अनिल पाण्डेय, कृपासिंधु पटेल, कुलदीप द्विवेदी, महेन्द्र राजपूत, आर. आलम बेग, उपेन्द्र यादव, हिमांशु राठौड़, महिपाल सिंह, मोह0 राजिक, प्रमोद बेहरा, राकेश पाण्डेय, दिलीप जांगड़े, संतोष सिन्हा, सुरेश देशमुख एवं म.आर. बबीता देवांगन तथा थाना माना कैम्प से उपनिरीक्षक सौमित्री भोई की महत्वपूर्ण भूमिंका रही। बड़े खुलासे करने के बाद टीम सदस्यों को विभाग पुरस्कृत कर सकता है।

अभी तक पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

शिव कुमार कोसले उम्र 21 साल निवासी ग्राम केन्द्री सतनामी पारा थाना अभनपुर।

मनीष यादव उम्र 18 साल निवासी ग्राम केन्द्री शीतला पारा वार्ड नंबर 19 थाना अभनपुर।

टिकेश चतुर्वेदी उम्र 22 साल निवासी ग्राम केन्द्री सतनामी पारा थाना अभनपुर।

सूरज महेश्वर उम्र 18 साल निवासी छोटा तालाब के पास सेजबहार थाना मुजगहन।

नरेन्द्र बंजारे उर्फ बबलू उम्र 19 साल निवासी सेजबहार बाजार चौक थाना मुजगहन।

अगम दास कोसले उम्र 24 साल निवासी सेजबहार नीम चौक पास थाना मुजगहन।

2 नाबालिग बालक।

शशिकांत चतुर्वेदी उर्फ गोलू उम्र 29 साल निवासी ग्राम केन्द्री आजाद       चौकअभनपुर।

बनवारी यादव उम्र 35 साल निवासी ग्राम सिंगारभाठा भाठापारा पोस्ट केन्द्री थाना अभनपुर।

दो अन्य आरोपी देवेन्द्र धृतलेहरे और तिलक

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news