रायपुर

डीजे वालों पर पुलिस-प्रशासन सख्त, कई बुकिंग देकर फंसे, धुमाल वालों की चांदी
22-May-2022 6:30 PM
 डीजे वालों पर पुलिस-प्रशासन सख्त, कई बुकिंग देकर फंसे, धुमाल वालों की चांदी

6 जगहों में वाद्ययंत्र और वाहन जब्ती की कार्रवाई से शादी घरों में हडक़ंप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 मई। लॉकडाउन खुलने के बाद सडक़ों पर लौटे डीजे संचालकों को सरकार के सख्त नियम ने संकट में डाल दिया है। बिना पुलिस प्रशासन की अनुमति लिए डीजे बजाने पर पाबंदी के नियम से अब कई शादी घरानों के लोग एडवांस बुकिंग करा कर फंस गए हैं। डीजे पर हो रही कार्रवाई के बाद धुमाल वालों ने अपनी चांदी काटी है। लाखों रुपए की एडवांस बुकिंग के बीच एकाएक धुमाल सेट के लिए 15 से 20 हजार अतिरिक्त वसूल किया जा रहा है। करीबी सूत्रों के मुताबिक डीजे वालों को बुकिंग देने के बाद एडवांस देने वाले अब रुपए वापसी के लिए भी कलेक्ट्रेट चक्कर लगा रहे हैं। अभी तक आधा दर्जन से ज्यादा मामले पहुंचे हैं जिसमें या तो शादी घरानों से डीजे के लिए अनुमति मांगी गई है या फिर उन्हें एडवांस राशि वापस कराने के लिए सहयोग की अपील की गई है। एडवांस वापस कराने के मामले में प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरी तरह से हाथ खींच लिए हैं लेकिन तय किए गए मानकों के ऊपर वाद्य यंत्र डीजे बजाने पर कार्रवाई की सख्त चेतावनी दे दी है। इसके पहले ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल एवं कलेक्टर रायपुर  शौरभ कुमार द्वारा ध्वनि प्रदूषण व मानक स्तर से अधिक शोरगुल करने वाले ध्वनि विस्तारक यंत्रों डी.जे. वाहनों, धुमाल आदि पर कार्यवाही करने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों व मजिस्ट्रेट को दिए गए थे, जिसके पालन में कार्यवाही करते हुए थाना कोतवाली में 1 प्रकरण, थाना पुरानी बस्ती में 2 प्रकरण, थाना डी.डी.नगर में 1 प्रकरण, थाना खमतराई में 1 प्रकरण तथा थाना आमानाका में 1 प्रकरण  कुल 06  में डी.जे. संचालकों पर कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई हुई।डी.जे., अन्य वाद्य यंत्र तथा वाहन जब्त किये गए । डी.जे. बारात के दौरान सडक़ पर बिना अनुमति के एवं तेज आवाज में बजा कर ध्वनि प्रदूषण कर रहे थे। इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रखने निर्देश दिए गए हैं।

 डीजे मार्केट में 20 लाख से ज्यादा का फटका

अप्रैल और मई के महीने में शादी सीजन के चलते जिला प्रशासन के पास 100 से ज्यादा लोगों ने शादी समारोह की सूचना दी है। जानकारों का कहना है 70 प्रतिशत लोगों ने एडवांस देकर डीजे बुकिंग करा रखा था लेकिन नए फरमान और सख्त  निर्देश के बाद अभी कई लोग फंस गए हैं। बताया जा रहा है बुकिंग वापस लेने की स्थिति में 15 से 20 लाख रुपए का कारोबार प्रभावित है।

 ध्वनि मापक लेकर

गश्त का जिम्मा

शहर में नई व्यवस्था के तहत सभी थानेदारों को यह निर्देश जारी कर दिया गया है कि जिला प्रशासन के अधिकृत अधिकारियों के साथ ध्वनि मापक यंत्र लेकर डीजे और ध्वनि प्रसारक दूसरे यंत्रों की जांच की जाए। मुख्य सडक़ से गुजरने वाले बारातियों के अलावा मैरिज पैलेस ओं और कुछ होटलों को भी सूचीबद्ध किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news