सरगुजा

संत गहिरा गुरु विवि के चार रासेयो स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय एकता शिविर में लिया हिस्सा
22-May-2022 8:48 PM
संत गहिरा गुरु विवि के चार रासेयो स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय एकता शिविर में लिया हिस्सा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सीतापुर,22 मई।
भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा राष्ट्रीय एकता शिविर में संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय अम्बिकापुर सरगुजा के चार स्वयंसेवकों ने रामचंद्र मिशन आश्रम परिसर अमलेश्वर रायपुर में भाग लिया। पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर के अंतर्गत राष्ट्रीय एकता शिविर 21 मई 2022 से 27 मई तक आयोजित हो रही है। इस शिविर में भारत के विभिन्न राज्यों के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए हैं।

शिविर के दौरान यह स्वयंसेवक अपनी कला ,संस्कृति एवं विचारों का आदान प्रदान करेंगे और अनेकता में एकता का परिचय देंगे। संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय अंबिकापुर के चार स्वयंसेवकों ने इस राष्ट्रीय एकता शिविर में भाग लिया है। जिसमें निलेश कुमार बनवासी, शासकीय श्याम प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय सीतापुर सरगुजा, उमेश्वर कुमार, शासकीय आर पी एस पी जी कॉलेज बैकुंठपुर कोरिया ,कुमारी लालिमा पैकरा, शासकीय बी एस डी कॉलेज कुनकुरी जशपुर एवं कुमारी ममता सूर्यवंशी, शासकीय कॉलेज बलरामपुर है।

राष्ट्रीय एकता शिविर का शुभारंभ 21 मई को मुख्य अतिथि अनुसुईया उइके राज्यपाल, ए एस कबीर क्षेत्रीय निदेशक मध्य प्रदेश -छत्तीसगढ़ रासेयो, राज्य संपर्क अधिकारी रासेयो डॉ समरेंद्र सिंह, प्रोफेसर केशरी लाल वर्मा, कुलपति रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर और कार्यक्रम समन्वयक  नीता बाजपेयी ने इस शिविर में भाग लिए और स्वयंसेवकों को संबोधित किए।

राष्ट्रीय एकता शिविर में सम्मिलित स्वयंसेवकों को संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय अम्बिकापुर के कुलसचिव विनोद एक्का ,रासेयो कार्यक्रम समन्वयक, डॉ एस एन पाण्डेय ,संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय अंबिकापुर एवं सभी महाविद्यालय के प्राचार्यो एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ रोहित कुमार बरगाह एवम अन्य कार्यक्रम अधिकारियों ने शुभकामनाएं दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news