सरगुजा

4 करोड़ की लागत से निर्मित पुल का सिंहदेव ने लोकार्पण व पंचायत भवन का भूमिपूजन किया
22-May-2022 9:09 PM
4 करोड़ की लागत से निर्मित पुल का सिंहदेव ने लोकार्पण व पंचायत भवन का भूमिपूजन किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,22 मई।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव ने रविवार को हेलीकॉप्टर द्वारा उदयपुर विकासखंड के कई गांवों का भ्रमण कर ग्रामवासियों को निर्माण कार्य व विकास कार्यों की सौगात दी।

इस दौरान उन्होंने ग्रान कुदरबसवार में रेन्ड नदी पर मतरिंगा से मरैया रोड के लिए तीन करोड़ 97 लाख 30 हजार रुपये की लागत से निर्मित 105 मीटर लंबे वृहद पुल का लोकार्पण किया साथ ही 9 ग्राम पंचायतों में 1 करोड़ 64 लाख 70 हजार रुपये की लागत से बनने वाले नवीन पंचायत भवन निर्माण तथा विधायक आदर्श ग्राम भकुरम  में 46 लाख 40 हजार रुपये के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। ग्राम पंचायत सालका, मानपुर खोंधला, करौंदी, डांडग़ांव, परसा, सायर, घाटबर्रा एवं पेंडरखी में प्रत्येक ग्राम पंचायत में 18 लाख 30 हजार रुपये की लगत से बनेगे नवीन पंचायत भवन। श्री सिंहदेव ने ग्राम ललाती में सरस्वती सायकल योजना के तहत छात्राओ को साइकिल वितरण किया।

श्री सिंहदेव ने उदयपुर विकासखण्ड के ग्राम मुडग़ांव, कुदरबसवार,ललाति एवं देवटिकरा में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने ग्रामवासियों पेयजल, राशन कार्ड, स्वास्थ्य सेवाओं, पेंशन, शिक्षा व रोजग़ार के संबंध में पूछ-ताछ कर जानकारी प्राप्त की और संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर वनाधिकार पत्र दावों का पुन: परीक्षण कराकर नियमानुसार वनाधिकार पत्र देने के निर्देश दिए। इस दौरान कृषि विभाग द्वारा बीज वितरण, आयुष्मान कार्ड वितरण तथा स्वास्थ्य शिविर में बुजुर्गों को छड़ी और चश्मा का वितरण किया गया।

उन्होंने ग्राम मुड़ गांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए  शिविर में स्वयं ब्लड प्रेशर व शुगर की जांच करवाई। इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को भी बीपी और शुगर जांच करवाने कहा। उन्होंने कहा की इस स्वास्थ्य शिविर से क्षेत्र के बुजुर्गों एवं जरूरतमंदों को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्राप्त होगा। समय-समय पर इस तरह की स्वास्थ्य शिविर गांवों में लगते रहना चाहिए।

इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती भोजवंती सिंह उपाध्यक्ष नीरज मिश्रा ,जिला पंचायत सदस्य राजनाथ सिंह, विधायक प्रतिनिधि सिद्वार्थ सिंहदेव सहित अन्य जनप्रतिनिधि अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news