रायपुर

इस महिला की सूचना देने वाले को पुलिस देगी 20 हजार रुपए का ईनाम
22-May-2022 10:28 PM
इस महिला की सूचना देने वाले को पुलिस देगी 20 हजार रुपए का ईनाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 मई।
पोस्टल सेविंग स्कीम की एजेंट  आकांक्षा पांडे की सूचना देने वाले को रायपुर पुलिस बीस हजार रुपए का इनाम देगी। आंकाक्षा और उसके पति ने मिलकर सैकड़ों लोगों को पोस्ट ऑफिस की विभिन्न स्कीमों में पैसा जमा करने के नाम पर चूना लगाया है। एजेंट आकांक्षा थी और बिजनेस पति करता था। पति ने आत्महत्या कर ली है।लंबे समय तक तलाश के बाद इस महिला का पता नहीं चलने पर अब रायपुर पुलिस ने जानकारी देने वालों के लिए हजार-दो हजार नहीं बल्कि पूरे 20 हजार रुपए का ईनाम रखा है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी भूपेन्द्र पांडे और आकांक्षा पांडे रोहिणीपुरम, गोल चौक का रहने वाले है. दोनों ने राज्य बनने के बाद से सौ से अधिक लोगों को पोस्ट ऑफिस की विभिन्न जमा स्कीमों के नाम से खाता खोला था, जिसमें लोगों से पैसा जमा करने के नाम पर मोटी रकम लेकर उनके पासबुक में फर्जी सील लगाकर थमा देते थे। दोनों ने मिलकर लोगों को से करीबन 15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है।

लंबे समय से फरार आरोपी की तलाश में रायपुर पुलिस ने अलग-अलग राज्यों में टीम भेजकर दबिश दी थी, उसके बावजूद आरोपी की कहीं सुराग नहीं मिल पाया।अंततः  एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने आरोपी की गिरफ्तारी में मदद करने वालों के लिए  20 हजार रुपए नगद ईनाम की घोषणा की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news