बलौदा बाजार

चलते कूलर से पानी निकालते करंट से कारोबारी की मौत
23-May-2022 2:10 PM
चलते कूलर से पानी निकालते करंट से कारोबारी की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 23 मई ।
हाथ धोने के लिए चलते हुए कूलर की टंकी से पानी निकालने की कोशिश में व्यापारी को जान से ही हाथ धोना पड़ा। कूलर में प्रवाहित करंट लगने से शहर के सांई कन्फेक्शनरी स्टोर्स के संचालक की मौत हो गई। आसपास के दुकानदार उसे अस्पताल ले गए जहॉ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना रविवार की है। नरेश कमलानी पिता लक्ष्मण कमलानी (35) शहर के केडिया बिजनेस सेंटर में सांई कन्फेक्शनरी स्टोर्स के नाम से दुकान चलाते थे। रविवार शाम 4 बजे वह खाना खाने के बाद कूलर की खुली टंकी में हाथ धोने के लिए हाथ से ही पानी निकालने के समय करंट की चपेट में आ गए।

 घटना के समय वह दुकान में अकेला थे। दुकान में कर्मचारी नहीं आये थे। कुछ देर बाद जब पड़ोस के ही एक व्यापारी ने उसे कूलर से चिपका देखा तो लकड़ी की डंडी से कूलर के बटन को बंद किया मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी। आसपास के दुकानदार व परिजन उसे अस्पताल भी ले गए, पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

3-4 दिनों से कूलर में प्रवाहित हो रहा था करंट
आसपास के दुकानदारों ने बताया कि कूलर में 3-4 दिनों से करंट आ रहा था, जिसे इलेक्ट्रिशियन से सुधरवाने की बात बोल चुके थे मगर व्यापारी ने व्यवस्तता के चलते इसे टाल दिया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news