बलौदा बाजार

जिला मुख्यालय को मिला दो सौ बिस्तर का आधुनिक सर्व सुविधायुक्त श्री राम हॉस्पिटल
23-May-2022 2:46 PM
जिला मुख्यालय को मिला दो सौ बिस्तर का आधुनिक सर्व सुविधायुक्त श्री राम हॉस्पिटल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 23 मई।
नगरीय निकाय एवं श्रम मंत्री शिव कुमार डहरिया द्वारा बलौदाबाजार रोड में निर्मित आधुनिक 220 तक के सर्व सुविधा युक्त से राम हॉस्पिटल का शुभारंभ किया गया।
 डॉ.  डहरिया ने  कहा कि बलौदाबाजार जिला सीमेंट उद्योग अब के नाम से जाना जाता है। बलौदाबाजार में बड़े मेट्रो सिटी जैसी सर्व सुविधा युक्त से राम हॉस्पिटल की शुरुआत हो रही है, इसके डॉ राजकुमार बरनवाल परिवार एवं उनके टीम को बधाई देते हुए अपनी उत्कृष्ट सेवा से पहचान बनाने की बात कही।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे दुर्ग सांसद विजय बघेल ने कहा कि निश्चित ही बलौदाबाजार जिला मुख्यालय में सर्व सुविधा युक्त अस्पताल प्रारंभ होना भविष्य में मील का पत्थर साबित होगा।
विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि जिला मुख्यालय में 24 घंटे विशेषकर रात के दौरान मरीजों का इलाज हो ऐसे अस्पताल की कमी है इस कमी को डॉक्टर बरनवाल परिवार ने सभी अत्याधुनिक यंत्रों के साथ सर्व सुविधायुक्त श्री राम हॉस्पिटल की सौगात देकर पूरी किया है।

कार्यक्रम को बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा बालाजी हॉस्पिटल रायपुर संचालक डॉ देवेंद्र नायक जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर आदि ने भी संबोधित किया। मंच संचालन संदीप पांडे ने किया।
इस अवसर पर डॉ राजकुमार बरनवाल डॉ प्राची बरनवाल डॉक्टर बी एल साहू डॉक्टर देवेंद्र साहू पीयूष मिश्रा पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दिनेश यादव चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष जुगल भट्टर राकेश वैष्णव भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर सनम जांगड़े डॉ अजय राव नगर पालिका अध्यक्ष चितावर जायसवाल प्रभारी मंत्री जिला कांग्रेस कमेटी गोपी साहू पत्रकारगण रामाधार पटेल किशोर बाजपेेयी अरविंद मिश्रा नीरज बाजपेयी प्रदीप महेश्वरी दिलीप महेश्वरी अनिल बघेल मनीष चंद्राकर ग्रामीण अध्यक्ष विक्रम गिरी छवि श्याम दुबे धीरज बाजपेई श्रीमती शारदा सोनी संजीव सिंग गंभीर सिंह ठाकुर विजय केसरवानी संतोष तिवारी प्रभाकर मिश्रा आलोक अग्रवाल आर्यन शुक्ला गणेश शंकर साहू धर्मेंद्र जायसवाल निशांत शुक्ला मनीष बरनवाल समेत आम नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news