दुर्ग

100 बिस्तर जच्चा-बच्चा अस्पताल में अव्यवस्था देख भडक़े विधायक
23-May-2022 2:56 PM
100 बिस्तर जच्चा-बच्चा अस्पताल में अव्यवस्था देख भडक़े विधायक

स्वास्थ्य में सरकार खर्च रही करोड़ों, न हो आगे पाठ पीछे सपाट- वोरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 23 मई।
छत्तीसगढ़ राज्य भंडारगृह निगम के अध्यक्ष अरुण वोरा रविवार को जिला अस्पताल परिसर में स्थित 100 बिस्तर वाले नव निर्मित मातृ शिशु अस्पताल के औचक निरीक्षण में पहुंचे। जहां भर्ती मरीजों ने उनके सामने शिकायतों का अंबार लगा दिया।

मरीजों एवं परिजनों ने बताया कि अस्पताल में भारी अव्यवस्था व्याप्त है। पीने का पानी, वाटर कूलर, पुरुष प्रसाधन की कमी है मरीजों के लिए बनाए गए शौचालयों की स्थिति भी रख रखाव के आभाव में बेहद दयनीय हो चुकी है साफ सफाई की कमी है एवं खाने की मात्रा एवं गुणवत्ता भी सही नहीं है। वोरा ने इस पर सिविल सर्जन से बात कर कड़ी नाराजगी जताते हुए सभी अव्यवस्थाओं के तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए।

श्री वोरा ने कहा कि जबसे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है जिले के सबसे बड़े अस्पताल को अत्याधुनिक एवं सर्वसुविधायुक्त बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है। सरकार स्वास्थ्य सुविधा बेहतर करने के लिए करोड़ों खर्च कर रही है लेकिन रख रखाव व प्रबंधन की लापरवाही से आगे पाठ पीछे सपाट की स्थिति उत्पन्न ना होने पाए इस बात का ध्यान रखते हुए सिविल सर्जन स्वयं अस्पताल की व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग करें। आस पास के क्षेत्रों के आम जनों एवं गरीबों के लिए दुर्ग जिला अस्पताल एक बड़ा सहारा है। हमर लैब, 11 करोड़ के सर्जिकल वार्ड, 3 करोड़ के ऑक्सीजन प्लांट, ट्रामा सेंटर, वायरोलॉजी लैब जैसी तमाम सुविधाएं यहां उपलब्ध कराई गई हैं। हाल ही में अत्याधुनिक क्रिटिकल केयर यूनिट की स्थापना हेतु भी 25 करोड़ की स्वीकृति प्राप्त हुई है। उन्होंने दो दिनों के अंदर मातृ शिशु अस्पताल की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news