राजनांदगांव

अंतिम व्यक्ति तक सांस्कृतिक समग्र विकास भाजपा शासनकाल में ही संभव - मधुसूदन
23-May-2022 3:01 PM
अंतिम व्यक्ति तक सांस्कृतिक समग्र विकास भाजपा शासनकाल में ही संभव - मधुसूदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 मई।
पूर्व सांसद एवं जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव रविवार को मोहला-मानपुर की बैठक में बूथ एवं शक्ति केंद्र के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते कहा कि भारतीय संस्कृति एवं क्षेत्र का समग्र विकास केवल और केवल भाजपा शासनकाल में ही संभव हो पाया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा पं. दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सिद्धांत पर योजनाओं का क्रियान्वयन करती है। जिसके कारण डॉ. रमन सिंह ने 15 वर्षों तक अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ भली-भांति पहुंचाया।
श्री यादव ने कहा कि डॉ. रमन ने खाद्य योजना के तहत करोड़ों परिवारों को 1 में चावल देकर उनके जीवनयापन की चिंता की, जो योजना आज भी चल रही है। इसके पूर्व कांग्रेस के शासनकाल में गरीबी एवं अराजकता का बोलबाला था।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने कभी भी योजनाओं का लाभ जाति देखकर, छोटा बड़ा देखकर या फिर क्षेत्र देखकर नहीं पहुंचाया, बल्कि समान विचारधारा से कार्य किया और अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाकर हर क्षेत्र में विकास के कीर्तिमान स्थापित किए, इसलिए आज भी भाजपा का शासन लोग याद किया करते हैं । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जो योजनाएं संचालित की है, वह गरीबों के उत्थान के लिए हैं और उन योजनाओं का लाभ सभी वर्ग के लोग ले रहे हैं।

मीडिया सेल के अनुसार कुशाभाऊ ठाकरे विस्तारक योजना के तहत मोहला-मानपुर के शक्ति केंद्रों नेडगांव, कहगांव, इरागांव, धावलेटोला, उस्मान, गोटाटोला, बांदाटोला की बैठकों में लोगों में उत्साह देखा गया।  पेड़ के नीचे लगाई गई चौपाल में भारी संख्या में लोग उपस्थित थे, जहां आयोजित बैठक में संचालन मंडल अध्यक्ष राजू टांडिया तथा मोहल्ला में आयोजित बैठक का संचालन लखन कलामे एवं आभार प्रदर्शन पोषण पुजारा ने किया।

बैठक में राजेश सिंगी, नम्रता सिंह, पारस वर्मा, शिव प्रकाश रात्रे, खोरवाहराराम यादव, शिवप्रसाद शर्मा, राजेश शर्मा, निर्मल तुलावी, संगीता, राधिका मिश्रा, यशवंत साहू, चेतन साहू, मनोहर यादव, दिगंबर सिन्हा, धनस्सु कसारे, हनीफ कुरैशी, राजिम शाह, प्रवीण मंडावी, आदिल खान, दीपक वैष्णव, गणपत चडाक, छगन मंडावी, कृपाराम ताम्रकार, हरिराय जायसवाल, गोपाल कसारे, कमल तपाडय़िा, इंद्रजीत सिन्हा, छगन बढ़ाई इत्यादि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news