राजनांदगांव

अब अणुव्रत मार्ग के नाम से जाना जाएगा सिनेमा लाइन
23-May-2022 3:03 PM
अब अणुव्रत मार्ग के नाम से जाना जाएगा सिनेमा लाइन

पट्टिका का हुआ अनावरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 मई।
सिनेमा लाइन अब अणुव्रत मार्ग के नाम से जाना जाएगा। महापौर हेमा देशमुख के मुख्य आतिथ्य एवं सकल जैन संघ अध्यक्ष नरेश डाकलिया की अध्यक्षता और पूर्व महापौर सुदेश देशमुख, नेता प्रतिपक्ष किशन यदु, पार्षदद्वय मणिभास्कर गुप्ता, मधु बैद, शरद सिन्हा, पद्मश्री डॉ. पुखराज बाफना, जिला कांग्रेस अध्यक्ष पदम कोठारी के विशेष आतिथ्य में रविवार को मानव मंदिर चौक में अणुव्रत मार्ग पट्टिका का अनावरण हुआ। इस दौरान एक संक्षिप्त समारोह का आयोजन भी किया गया।

समारोह को संबोधित करते महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि वह बिलासपुर एक कार्यक्रम में गई थी, जहां उन्हें न्यायाधीश गौतम चौरडिया ने अणुव्रत की एक पुस्तिका दी थी, जिसे उन्होंने पढ़ा और उनके मन में आया कि यह बहुत अच्छे विचार हैं। इस पुस्तक में एक अणु विभा का भी उल्लेख है और वे चाहती है कि यह कार्यक्रम जैन समाज द्वारा किया जाए। अणुव्रत किसी एक जातीय साम्प्रदायिक शेष के लिए नहीं, बल्कि सभी समाज के लिए है।

उन्होंने कहा कि आचार्य श्री महाश्रमण का राजनांदगांव आगमन हुआ था, उस दौरान जैन समाज के लोग उनसे मिले और शहर के किसी एक मार्ग का नाम अणुव्रत मार्ग रखने का अनुरोध किया, ताकि यह याद चिरस्थाई रह सके। उन्होंने बताया कि सामान्य सभा में यह विचार रखा गया और सबने मिलकर इसकी सहमति दी। वे जैन समाज के लोगों का आभार मानती हैं कि इस दिन सुबह से लेकर शाम तक रहे।

कार्यक्रम का संचालन करते इंदरचंद कोठारी ने कहा कि अणुव्रत आचार्य श्री तुलसी के सभी समाज के लिए विचार थे और इस बारे में समाज के सभी लोगों को जानना चाहिए। तेरापंथ सभा के अध्यक्ष राजेंद्र सुराणा ने कहा कि 4 मार्च 2021 को तेरापंथ धर्म संघ के 11वें आचार्य श्री महाश्रमण जी राजनांदगांव पधारे थे। उनके आगमन की याद को चिरस्थाई बनाए रखने महापौर हेमा देशमुख ने सिनेमा लाइन को अणुव्रत मार्ग नामकरण करने की घोषणा की थी। इस मार्ग के नामकरण के लिए पूर्व महापौर सुदेश देशमुख, सकल जैन श्री संघ अध्यक्ष नरेश डाकलिया तथा नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु सहित पार्षदों का सहयोग मिला।

सकल जैन श्री संघ अध्यक्ष नरेश डाकलिया ने कहा कि अणुव्रत मार्ग का नाम केवल कागजों तक ही सीमित न रह जाए, बल्कि यह व्यवहार में भी आए और यहां के व्यापारी अपने पत्र व्यवहार में अणुव्रत मार्ग का उल्लेख करें।
उन्होंने सुझाव दिया कि कार्यक्रम के बाद उपस्थितजन मानव मंदिर से लेकर आजाद चौक तक पदयात्रा करें और यहां के व्यापारियों से अनुरोध करें कि वे अपने पत्र व्यवहार तथा बोर्ड में अणुव्रत मार्ग का उल्लेख करें।

कार्यक्रम के दौरान सुशील कोठारी, शैलेंद्र कोठारी, विनय डड्ढा, दीपक कोठारी, अमीन हुड्डा, मधुकर बंजारी, राजेन्द्र कोटडिया, पंकज बांधव, सूर्यकांत जैन, शंकर कोठारी, ज्ञानचंद बाफना, उत्तम बाफना, बालचंद पारख, ओम कांकरिया, संजय छाजेड़, संजय गोलछा, अशोक मोदी, प्रकाश श्रीश्रीमाल, संजय श्रीश्रीमाल, प्रभा जैन, सौरभ सुराणा, विजय कांकरिया, संतोष कोठारी, संतोष कांकरिया, शांतिलाल सुराणा, महेंद्र सुराणा सहित बड़ी संख्या में तेरापंथ समाज एवं सकल जैन संघ के लोग एवं आमजन उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news