बेमेतरा

छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा देने ठेठवार समाज की अहम भूमिका - छाबड़ा
23-May-2022 3:08 PM
छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा देने ठेठवार समाज की अहम भूमिका - छाबड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 23 मई।
ग्राम तारकोरी में यादव(ठेठवार) समाज धमधा राज द्वारा आयोजित ठेठवार यादव समाज वार्षिक अधिवेशन में बतौर मुख्यअतिथि विधायक आशीष छाबड़ा शामिल हुए।
इस अवसर पर  विधायक  छाबड़ा ने जय यादव,जय माधव के जयकारे लगाते हुए कहा कि ग्राम तरकोरी के पावन धरा में ठेठवार  (यादव) समाज धमधा राज के भाईयो के द्वारा हर्षोल्लास के साथ ठेठवार यादव समाज वार्षिक अधिवेशन का भव्य आयोजन किया जा रहा है, ठेठवार यादव समाज मेहनतकश समाज है। सभी के स्वास्थ्य की चिंता करने वाले समाज है,गो भक्त,गो पालक समाज है।

आगे कहा कि गरीब किसान की चिंता भूपेश बघेल सरकार ने की है,हर वर्ग से सरकार सीधी जुड़ी है।नरवा गरवा घुरवा बाड़ी योजना से चहुमुखी विकास हुआ है,छत्तीसगढ़ की सरकार सभी वर्ग और समाज को साथ लेकर विकास कार्यों को पूरा कर रही है। छत्तीसगढ़ के विकास में सभी समाज का योगदान है, ठेठवार यादव समाज की अपनी एक अलग पहचान है, ठेठवार यादव समाज छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ-साथ उसे सहेजने में भी समाज का अहम योगदान है।

समाज के लोगों को चाहिए कि वे अपने आने वाले पीढ़ी को खूब पढ़ाए और एक बेहतर इंसान बनाते हुए ऊंचे पद तक पहुंचाए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कुशल नेतृत्व में यादव समाज के विकास हेतु गौ संरक्षण की दिशा में भी बहुत बड़ा कदम उठाया है। प्रत्येक गावों में गोठान निर्माण के साथ गौधन,गौ उत्पादों के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने के द्वार खोले हैं। छत्तीसगढ़  एक मात्र राज्य है जो 2 रुपए किलों की दर से गोबर खरीदी कर रही है। इससे गौ पालन करने वाले हमारे यादव समाज के भाईयो को भी लाभ पहुँच रहा है।

विधायक छाबड़ा के कर कमलों से उचित मूल्य की दुकान निर्माण 6.49 लाख, सांस्कृतिक मंच निर्माण 2 लाख,सुगम सडक़ योजना अंतर्गत स्वीकृति रोड़ 19 लाख, शा. प्रा.शाला भवन में अतिरिक्त कर्मा निर्माण 5 लाख,सी.सी.निर्माण कार्य 4 लाख रूपए का पूरे विधिविधान से पूजा पाठ कर भूमिपूजन एवं लोकार्पण किए साथ ही समाजजनों के मांग अनुरूप विधायक  छाबड़ा ने ठेठवार (यादव )समाज सामुदायिक भवन निर्माण हेतु किए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की।

इस अवसर रमन लाल यादव राज अध्यक्ष,सूर्यप्रकाश शर्मा, तुम्मन साहू ,जीतेंद्र साहू , देवप्रकाश सिन्हा, भुखन यादव,राजेश यादव, अर्जुन साहू,दुलार सिन्हा,बसंत खुटे,श्रवण यादव, गंगाधर सरपंच कदई, दुर्गा यदु,देवलाल यादव,संतोष यदु, रघुनदन यादव,लक्ष्मीनारायण, दाऊलाल यादव,लोकनाथ यादव,रामसिंग यादव,राज ठेठवार,गणेश यादव,परस यादव सहित बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news