राजनांदगांव

किसानों की 9 मांगों को लेकर सीएम के नाम ज्ञापन
23-May-2022 3:17 PM
किसानों की 9 मांगों को लेकर सीएम के नाम ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 मई।
भाजपा किसान मोर्चा व सहकारिता प्रकोष्ठ ने भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा  के नेतृत्व में सोमवार को किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर स्थानीय सोसायटी में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
भाजपा किसान मोर्चा व सहकारिता प्रकोष्ठ ने ज्ञापन में 9 बिन्दुओं में किसानों की समस्याओं का उल्लेख किया है, जिसमें प्रदेश के सभी सहाकारी सोसायटियों में आगामी खरीफ फसल के लिए रासायनिक खाद के अग्रिम उठाव के साथ गुणवत्ताविहीन वर्मी कम्पोस्ट खरीदने की अनिवार्यता समाप्त करने, सोसायटियों में अग्रिम रासायनिक खाद के भंडारण में कमी विषयक चर्चा, सोसायटियों में धान, दलहन-तिलहन बीज की कमी उपलब्धता सुनिश्चित करने, मार्कफेड के संग्रहण केंदों के श्रमिकों का 3 माह से लंबित वेतन भुगतान तत्काल करने, गत् खरीफ वर्ष में धान की फसल के जगह दलहन-तिलहन की फसल बोने के एवज में 10 हजार प्रति एकड़ भुगतान राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत तत्काल करने, प्रदेश की सभी 2058 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के चुनाव तत्काल प्रारंभ करने, सन् 2020-21 में किए गए धान खरीदी के एवज में धान खरीदी केंद्रों के त्रुटिपूर्ण-लंबित कमीशन भुगतान तत्काल करने, धान खरीदी वर्ष 2021-22 में धान खरीदी केंद्रों में राईस मिलरों द्वारा प्रदाय किए गए अमानक बारदानों को तत्काल उठाने तथा दो साल का बोनस सरकार के वचन पत्र में किए गए वादे के अनुसार तत्काल दिए जाने की मांग शामिल है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान तरूण लहरवानी, महेन्द्र वैष्णव, तुलेश्वर साहू, तिलोचन, धनसिंग कंवर, राजेश कुमार, प्रकाश, केवल चंद्र, तिलोचन, गिरधर, सियाराम समेत अन्य लोग शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news