राजनांदगांव

बांकल रेत खुदाई के विरोध में उतरे ग्रामीण
23-May-2022 3:18 PM
बांकल रेत खुदाई के विरोध में उतरे ग्रामीण

सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा, रोक की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 मई।
शिवनाथ नदी स्थित बांकल खदान में रेत खनन के खिलाफ ग्रामीण लामबंद हो गए। सोमवार को ग्रामीणों ने प्रशासन के नाम ज्ञापन सौंपकर तत्काल उत्खनन पर रोक लगाने की मांग की है।
ग्रामीणों ने सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते ग्राम बांकल में रेत उत्खनन मामले में कार्रवाई की मांग करते कहा कि बांकल में रेत उत्खनन के लिए खसरा क्रमांक 406 रकबा 4.85 हेक्टेयर क्षेत्रकी लीज शासन द्वारा प्रदान की गई थी। उक्त खदान संचालक द्वारा अपने क्षेत्रफल से बाहर रेत खनन किया जा रहा है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया गया।

ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम पंचायत बांकल में ग्रामसभा की बैठक 31 जनवरी 2022 को उक्त खदान की लीज रद्द करने और अवैध रेत उत्खनन पर रोक लगाने प्रस्ताव पारित किया गया। कलेक्टर द्वारा पूर्व में अवैध उत्खनन पर कार्रवाई कर 60 लाख 75 हजार 2 सौ रुपए पेनल्टी किया गया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं दिख रही है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द उक्त खदान की लीज निरस्त कर कार्रवाई करने की मांग की है।

ज्ञापन सौंपने के दौरान भोजराज देवदास, ईश्वरराम सिन्हा, कैलाश निषाद, लोकेश सिन्हा, हेमंत पटेल, उत्तम निषाद, कृपाराम सिन्हा, सखाराम पटेल, नंदकुमार निषाद, प्रीतम सिन्हा, उत्तम पटेल, कमलेश निषाद, गोवर्धन सिन्हा, लोकेश निषाद, चितरंजन सिन्हा, भारत यादव, जितेन्द्र निषाद, तुलसीदास बघेल, भारत यादव समेत अन्य लोग शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news