बलौदा बाजार

बच्चे की हत्या की आशंका, ग्रामीणों ने एसपी से जांच की मांग
23-May-2022 3:19 PM
बच्चे की हत्या की आशंका, ग्रामीणों ने एसपी से जांच की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 23 मई।
जिले के कसडोल थानांतर्गत ग्राम बैजनाथ में 18 मार्च को गुम हुए बच्चे की लाश अगले दिन पास के तालाब में मिलने के बाद से परिजन उसकी हत्या होने का संदेह जता रहें हैं। लेकिन पुलिस सूत्रों की माने तो अभी तक पुलिस को जांच में हत्या होने का सुराग नहीं मिल सका है। इधर इस पूरे मामले की शिकायत बच्चे के बड़े पिता देवव्रत साहू ने मामले की एसएसपी के पास शिकायत कर जांच की मांग की है।

 शिकायत में लिखा कि मेलाराम चेलक व जयंत चेलक द्वारा रंजिश की भावना हम परिवार जनों पर रखे हुए है। 18 मार्च को मेलाराम चेलक द्वारा मेरे घर के दरवाजे पर आकर मेरी मां सहोद्रा साहू, मेरे छोटे भाई खगेश्वर साहू तथा मेरे छोटे भाई की पत्नी लता साहू को खुलेआम जान से मार देने की धमकी देते हुए कहा था कि मैं तुम्हारे परिवार को एक-एक कर जान से मार दूंगा। उसी दिन मेरा भतीजा 18 मार्च को आरव साहू ( 5) दोपहर 2.30 बजे से पड़ोस में होली उत्सव देखने गया था अचानक रहस्यमय ढंग से गायब (लापता) हो गया। जिसकी गुमशुदी रिपोर्ट कसडोल थाना पर दर्ज है। आरव साहू का शव दूसरे रोज मेलाराम चेलक व जयंत चेलक के घर से महज लगभग 80 मीटर की दूरी पर तालाब के पानी में मिली
संदेह है कि पकड़े जाने के भय से बालक का गुप्त अपहरण कर साक्ष्य मिटाने तथा दिभ्रमित करने की उद्देश्य से उसकी हत्या कर तालाब में डुबोकर कर दी गई है।  थाना प्रभारी आशीष राजपूत ने बताया कि शिकायत मिली है, जांच की जा रही है। बच्चे की मृत्यु पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के हिसाब से पानी से डूबने से हुई है। जांच के बाद ही पूरे मामले की हकीकत सामने आ सकेगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news