बालोद

सहारा इंडिया कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोला
23-May-2022 3:20 PM
सहारा इंडिया कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोला

कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद,  23 मई।
सहारा इंडिया कंपनी के सैकड़ों एजेंटों ने आज कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए बालोद जिला संयुक्त कार्यालय पहुंच कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन सौंपा कंपनी में जमा कराए गए उपभोक्ताओं के पैसे को दिलाने की मांग की गई।

एजेंटों ने बताया कि उन्हें पिछले सात-आठ वर्षों से भुगतान नहीं किया जा रहा है, जिसके चलते उपभोक्ता और एजेंटों के बीच तकरार बढ़ रही है। पैसे नहीं होने से कई परिवारों के शादी रुक गया है। सहारा इंडिया का सेबी के साथ केस चल रहा है वह रियल स्टेट और हाउसिंग डिवीजन का मामला है, जिसका बहाना करके कंपनी सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव और सहारा स्टार मल्टीपरपज सोसायटी का भुगतान नहीं कर रही है।

एजेंटों ने शासन-प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा राजनांदगांव में एफआईआर हुई तो वहां कंपनी ने 15 करोड़ का भुगतान किया और जहां कार्रवाई नहीं हो रही हो वहां पैसों का भुगतान नहीं किया जा रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news